Delhi NCRस्वास्थ्य

दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिए अहम फैसले, जानिए कैसे कम करेगी प्रदूषण दिल्ली सरकार

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली एनसीआर के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वायु प्रदूषण को देखते हुए कुछ अहम फैसले लिए है। जिसमें वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को एक हफ्ते के लिए बंद करने का फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि बच्चों को जहरीली हवा में सांस लेने से बचाना सबसे जरूरी है। इसलिए ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए पढ़ाई कराई जाएगी। इसलिए सभी स्कूल और सरकारी कार्यालय भी एक सप्ताह के लिए बंद रहेंगे।

दिल्ली सरकार द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, सभी कर्मचारियों को घर से ही काम करना होगा जिससे राष्ट्रीय राजधानी में गाड़ियों की आवाजाही में विशेष रूप से कमी आएगी। ताकि दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने में मदद मिल सके।

मालूम हो कि 14 से 17 नवंबर तक तीन दिनों के लिए निर्माण कार्यों पर भी रोक लगा दी गई है क्योंकि मौसम पूर्वानुमानों के अनुसार इस दौरान प्रदूषण काफी घातक होने की संभावना है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली सरकार स्थिति को देखते हुए राजधानी में लॉकडाउन लगाने के प्रस्ताव का मसौदा तैयार कर रही है जिसे सभी पक्षों से सलाह मशविरे के बाद न्यायालय के सामने रखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button