इज़राइल ने गाजा पट्टी में हमास के कई ठिकानों पर किया हमला

यरूशलम। सोमवार को इज़राइल ने सैन्य विमान से गाजा पट्टी के कई स्थानों पर हमले किए। इसे हमास के नियंत्रित क्षेत्र से बीते दिनों रॉकेट दागे जाने के विरूद्ध में की गई, जवाबी कार्यवाई कहा जा सकता है। दोनो पक्षों के मध्य तीन दिन से लगातार संघर्ष जारी है।
रॉकेट हमलों की जवाबी कार्यवाई
पिछले हफ्ते इज़राइल की जेल से छह फिलिस्तीनी कैदी जेल से भाग गए थे, जिसके बाद से दोनो के बीच तनाव पहले ही बढ़ा हुआ था। और अब रविवार और सोमवार की सुबह तीन बार रॉकेट दाग दिए गए, जिसने पहले से मौजूद तनाव में घी डालने का काम किया है। हमले की जानकारी इज़राइली सैन्य रिपोर्ट्स से प्राप्त हुई। जिनमें से दो राकेटों को उसके रक्षा-तंत्र ने नाकाम कर दिया। इसी हमले के जवाब में इज़राइल ने हमास के टार्गेट्स पर हमले किए। हालांकि इस मुठभेड़ में दोनों ओर से कोई हताहत नहीं हुआ है।
हमास के परिवारों के भुगतान पर पाबंदी
इसके अलावा इज़राइल ने कतर द्वारा गाजा में परिवारों को की जाने वाली भुगतान व्यवस्था पर भी मंजूरी नहीं दी है। उसे इस बात की आशंका है कि यह धन गाजा में परिवारों को देने के बजाय हमास के आतंकी अपनी सैन्य क्षमताएं बढ़ाने में करेंगे। अभी तक दोनों पक्षों में कई छोटे-छोटे युद्ध सहित चार बड़े युद्ध हो चुके हैं।