‘आपका विधायक आपके द्वार’ अभियान के अंतर्गत मुखर्जी नगर पहुंचे तिमारपुर विधायक दिलीप पांडे ने मोहल्ला क्लीनिक का किया उद्घाटन

Share

तिमारपुर : तिमारपुर विधानसभा में जारी विधायक दिलीप पांडेय का ‘आपका विधायक आपके द्वार’ अभियान रविवार को मुखर्जी नगर में आमजन के लिए बड़ी सौगात का साक्षी बना। विधायक ने मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया तो इलाके के लोगों की बरसों पुरानी मुराद पूरी हो गई। इस मोहल्ला क्लीनिक के शुरू हो जाने से आसपास की 25000 आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की सौगात मिली है।

25000 की आबादी को मिली बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की सौगात

इस मौके पर विधायक दिलीप पांडेय ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्रवासी यहां मोहल्ला क्लीनिक की मांग कर रहे थे। क्षेत्र में बड़ी संख्या में गरीब आबादी भी निवास करती है। उन्हें उनके घर के करीब सस्ती एवं अच्छी स्वास्थ्य सेवा सुलभ हो इसके लिए यहां मोहल्ला क्लीनिक खोलने की मांग उठाई थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार ने इलाके के लोगों की पीड़ा को गंभीरता से लिया और परिणाम आज मोहल्ला क्लीनिक के रूप में सामने है।

विधायक ने कहा कि इस मोहल्ला क्लीनिक है इंदिरा विहार कॉलोनी, इंदिरा विकास कॉलोनी, मुंशी राम कॉलोनी और मुखर्जी नगर के लोगों को घर के पास ही बेहतर स्वास्थ्य सेवा सुलभ होगी। विधायक दिलीप पांडेय ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही एक और मोहल्ला क्लीनिक शुरू होगा। इससे जरूरतमंद आबादी को निजी अस्पतालों में शोषण का शिकार नहीं होना पड़ेगा।

मुखर्जी नगर में सेवा भारती के पास आयोजित आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की उपस्थिति से गदगद विधायक ने उनकी समस्याएं सुनी और जल्द से जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। इस मौके पर कई लोगों ने एमसीडी के भ्रष्टाचार का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। इस पर विधायक दिलीप पांडेय ने कहा कि एमसीडी से भाजपा की विदाई सुनिश्चित करके ही इस समस्या का स्थाई समाधान हो सकता है। इस मौके पर दिल्ली विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक दिलीप पांडेय ने एमसीडी के भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष के लिए कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।