
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने ‘आपका विधायक, आपके द्वार’ महा अभियान के तहत आज दिल्ली के कई वार्डों में बैठकें कर एमसीडी में काबिज भाजपा के भ्रष्टाचार को लेकर स्थानीय जनता को जागरूक किया। ‘आप’ दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि ‘आपका विधायक, आपके द्वार’ महा अभियान में स्थानीय जनता का जबरदस्त रिस्पॉस मिल रहा है। अब दिल्ली की जनता ने ठान लिया है कि भाजपा से एमसीडी को मुक्त कराना है। दिल्ली के लोगों ने एमसीडी में भाजपा के भ्रष्टाचार और कूड़े के खेल को खत्म करने की ठान ली है।
भारतीय जनता पार्टी पिछले 20 सालों से एमसीडी में काबिज : गोपाल राय
AAP ने भाजपा शासित एमसीडी को भ्रष्टाचार से और दिल्ली को कूड़े से मुक्ति दिलाने के लिए ‘आपका विधायक, आपके द्वार’ महा अभियान के तहत दूसरे दिन गुरुवार को कई वार्डों में बैठकें कीं। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पिछले 20 सालों से एमसीडी में काबिज है और इन 20 सालों से भाजपा ने एमसीडी के माध्यम से दिल्ली को दो तोहफा दिया है। पहला, कूड़े का और दूसरा भ्रष्टाचार का। अब दिल्ली के लोगों ने ठान लिया है कि भाजपा से एमसीडी को मुक्त कराना है और दिल्ली के लोग एमसीडी में भाजपा के भ्रष्टाचार और कूड़े के खेल को खत्म करने जा रहे हैं।
‘आपका विधायक, आपके द्वार’ महा अभियान की शुरूआत
‘आप’ दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने एमसीडी के माध्यम से दिल्ली को दिए गए कूड़े और भ्रष्टाचार के गिफ्ट को खत्म करने के लिए ‘आपका विधायक, आपके द्वार’ महा अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान के तहत 01 सितंबर से 30 सितंबर तक आम आदमी पार्टी दिल्ली के सभी विधानसभाओं के अंदर 2500 स्थानों पर बैठक करेगी। एक महीने तक चलने वाले इस महा अभियान के तहत पूरी दिल्ली के अंदर यह 2500 बैठकें होनी हैं और आम आदमी पार्टी के विधायकों के नेतृत्व में यह बैठकें लगातार की जा रही हैं।