Other StatesUttar Pradeshबड़ी ख़बरराजनीतिराष्ट्रीय

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की सीएम योगी की तारीफ, बोले- कोरोना काल में जिस तरीके से CM ने काम किया, वो अपने आप में बेमिसाल

उत्तर प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में विक्टोरिया फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। रक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में लखनऊ नगर की आबादी एक लाख और वाहनों की संख्या लगभग 80 हज़ार प्रतिवर्ष की दर से बढ़ रही है। आबादी लगभग 45 लाख हो गई है, वाहनों की संख्या 26 लाख से ऊपर पहुंच गई है। लखनऊ के चारो तरफ 104 किलोमीटर की 8 लेन की रिंग रोड का निर्माण तेजी से हो रहा है।

https://twitter.com/rajnathsingh/status/1432615812758577154?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1432615812758577154%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2Frajnathsingh2Fstatus2F1432615812758577154widget%3DTweet

रक्षा मंत्री ने किया लखनऊ में विक्टोरिया फ्लाईओवर का उद्घाटन

उ. प्र. के लखनऊ में 1,710 करोड़ रुपये की 180 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि CM ने विकास का चक्का जितनी तेजी से आगे बढ़ाने का काम किया है उसकी जितनी सराहना की जाए कम है। ये सब देखते हुए भी विरोधियों के मुंह से आवाज नहीं निकलेगी।

लखनऊ के विकास में कार्यदायी संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका : रक्षा मंत्री

आगे उन्होनें कहा कि लखनऊ के विकास में कार्यदायी संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाला DRDO इसी लखनऊ की धरती पर ब्रह्मोस मिसाइल बनाएगा। यहां पर 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा। योगी जी के नेतृत्व में लखनऊ को जो विशेष तवज्जो मिली है, मैं उसका अनुभव कर रहा हूं। मैं मुख्यमंत्री जी से कहना चाहूंगा, लखनऊ के लिए हमारा सपना है कि यातायात के नजरिए से यह एक सुगम शहर बन जाए।

देश के 90 फीसदी लोगों को किसी न किसी सरकारी योजना का लाभ मिला: राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह बोले कि मैं यह बात दावे से कह सकता हूं कि देश के 90 फीसदी लोगों को किसी न किसी सरकारी योजना का लाभ मिला है। मैं केन्द्र में देखता हूं मोदी जी और यूपी में योगी जी। परमात्मा ने अद्भुत जोड़ी बनाई है। खुद कोरोना संक्रमित होने के बाद भी कोरोना कालखंड में जिस तरीके से योगी आदित्यनाथ जी ने काम किया है, वो अपने आप में बेमिसाल है। सबसे बड़ी बात जो मेरे दिल को छू गई कि जिन बच्चों के अभिभावकों इस दुनिया में नहीं हैं, उनका भी जिम्मा योगी आदित्यनाथ जी ने उठा लिया है, वो काबिले तारीफ है।

Related Articles

Back to top button