जिंदगी में सफल होने के लिए डिग्री इकट्ठा करने से ज्यादा ज़रूरी है एंटरप्रेन्योर माइंडसेट का होना- उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

Share

नई दिल्लीएंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम के तहत दिल्ली सरकार दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए सफल एंटरप्रेन्योरर्स के साथ ‘लाइव इंटरेक्शन सेशन’ का आयोजन करती है। गुरुवार को इस लाइव इंटरेक्शन सीरीज के 19वें सत्र में एचसीएल के सह-संस्थापक अर्जुन मल्होत्रा ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों के साथ इंटरेक्शन किया। इस इंटरेक्शन में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे। अर्जुन मल्होत्रा ने बच्चों के साथ बातचीत कर एंटरप्रेन्योरशिप को लेकर अपने अनुभवों को साझा किया। बच्चों ने उनसे एचसीएल  की शुरुआत के दौरान आई चुनौतियों, अनुभवों और एक एंटरप्रेन्योर के रूप में उनकी यात्रा संबंधी कई सवाल पूछे।

अपने अनुभवों को साझा करते हुए एचसीएल के सह-संस्थापक अर्जुन मल्होत्रा ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने  के लिए सेल्फ-मोटिवेशन और आत्म विश्वास बेहद ज़रूरी है| मुझे एचसीएल की शुरुआत के दौरान ये विश्वास था कि माइक्रो-प्रोसेसर कंप्यूटर की दुनिया में बड़ा बदलाव लायेंगे इसलिए नौकरी छोड़ कर मैंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एचसीएल की शुरुआत की।

उन्होंने कहा कि जब आप किसी काम को करते हैं तो सोचिए कि समय कैसे बचाया जाए। उसे कैसे बेहतर किया जाए जब आप ऐसा करना शुरू कर देंगे तब कोई भी ऐसी समस्या नहीं होगी जिसका समाधान आपके पास न हो| उन्होंने कहा कि हमेशा खुद से ज्यादा स्मार्ट लोगों को ढूंढने का प्रयास करे उनकी बातों को ध्यान से सुने| साथ ही अपने गलत निर्णयों को स्वीकार करना सीखें। एक एंटरप्रेन्योर के रूप में आपकी यात्रा में ये चीजें सफल होने में आपकी मदद करेंगी। रिपोर्ट- कंचन अरोड़ा