
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने यूरोपीय शहरों की तर्ज पर बीआरटी रोड (चिराग दिल्ली से शेख सराय) का सौदर्यीकरण कार्य पूरा कर दिया है। यह सड़क आधुनिकता के साथ-साथ राष्ट्रवाद की झलक भी पेश करती है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की सड़कों को रीडिजाइन और सुदर बनाया जा रहा है। आज एक सड़क के सैंपल डिजाइन का निरीक्षण किया। अब 100 फीट चौड़ाई वाली 540 किलोमीटर लंबी सड़कों का सौदर्यीकरण करेंगे। इस दौरान दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री सत्येंद्र जैन और विधायक सौरभ भारद्वाज समेत पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज लाल बहादुर शास्त्री मार्ग (बीआरटी) पर चिराग दिल्ली से शेख सराय तक यूरोपीय शहरों की तर्ज पर विकसित की गई सड़क का दौरा कर निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग दिल्ली की 540 किलोमीटर सड़कों को पहले चरण में सुंदर बनाएंगे और रीडिजाइन करेंगे। जिस तरह से यूरोपियन स्टैंडर्ड की सड़कें होती हैं, इन सड़कों को उस किस्म की बनाएंगे। उस दिशा में यह पहली सड़क है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की 1280 किलोमीटर सड़कें दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी के पास हैं। पहले चरण में 100 फीट चौड़ी सड़कों को लिया गया है और इन सड़कों की कुल लंबाई 540 किलोमीटर है। हम पहले चरण में इन सड़कों का सौदर्यीकरण करेंगे। सीएम ने कहा कि पायलट आधार पर सुंदरीकृत की गई यह सड़क बहुत अच्छी है। अभी इसमें और अच्छा करने की गुंजाइश है। आगे हम उसको भी ठीक करेंगे। सीएम ने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि यूरोपियन तर्ज पर विकसित की गई इस स्ट्रेच में जो-जो अच्छी बातें हैं, वह भी बताएं। रिपोर्ट- कंचन अरोड़ा