Uttar Pradeshराजनीतिराष्ट्रीय

‘घर जलाने वाले’ पूर्व बीएसपी विधायक जितेंद्र सिंह बबलू के बीजेपी सदस्य बनने पर नाराज़ हुईं रीता बहुगुणा जोशी

लखनऊ: बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी ने बुधवार को पूर्व बीएसपी विधायक जितेंद्र सिंह बबलू के भाजपा में शामिल होने पर विरोध जताया है।

उन्होंने कहा, “पूर्व बसपा नेता जितेंद्र सिंह बबलू को बीजेपी में शामिल कर लिया गया है। मैं हैरान हूं क्योंकि ये वही व्यक्ति हैं जिसने साल 2009 में मेरे घर में आग लगाई थी, जब मुझे मुरादाबाद में जेल हुई थी। उस मामले की जांच में भी ये व्यक्ति दोषी पाया गया था।

मुझे यकीन है कि उसने पार्टी से ये जानकारी छिपाई होगी। प्रदेश अध्यक्ष को जरूर ही इस बारे में कोई जानकारी नहीं होगी। मैं प्रदेश और राष्ट्रीय अध्यक्ष से आग्रह करती हूं कि उसकी सदस्यता रद्द की जाए क्योंकि उसके ख़िलाफ़ गंभीर आरोप हैं और उन्होंने मेरे घर को भी आग लगाई थी।”

Related Articles

Back to top button