Delhi NCR

G20 के लिए दिल्ली के 8 अस्पताल रहेंगे अलर्ट, सौरभ भारद्वाज बोले- ‘कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए..’

जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर राजधानी दिल्ली में तैयारियां जोरों पर हैं। दिल्ली में जी-20 समिट के मद्देनजर साफ-सफाई से लेकर अन्य सेवाओं का खास ध्यान रखा जा रहा है। बता दें कि सम्मेलन में 28 देशों के राष्ट्राध्यक्ष, कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख शामिल होंगे। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि सभी होटलों में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहेगी।

उन्होंने कहा कि 8 सितंबर 2023 से दिल्ली में जी-20 समिट का आयोजन होने वाला है, जिसको लेकर के दिल्ली में तैयारी बेहद जोर शोर से चल रही हैं।दिल्ली सरकार के सभी विभाग जिनका इस समिट में किसी न किसी प्रकार से कोई भागीदारी है युद्ध स्तर पर अपनी जिम्मेदारियां को निभाने और सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी विभागों को हाई अलर्ट पर रखा हुआ है। जी-20 समिट को लेकर किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सभी 25 होटलों में दिल्ली सरकार के डॉक्टर 24/7 मौजूद रहेंगे। दिल्ली सरकार स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां मौजूद रहेगी। 106 एम्बुलेंस को रणनीतिक स्थानों पर रखा जाएगा। दिल्ली सरकार के पांच अस्पताल किसी भी तरह की आपात स्थिति के लिए तैयार हैं। आज हमने अस्पतालों का दौरा किया और तैयारियों की समीक्षा की। हमने विदेशी प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरव भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने जी-20 समिट (G20 Summit 2023 India) के मद्देनजर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के संबंध में एक बैठक के दौरान विदेश से आने वाले मेहमानों के लिए दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से की गई स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बैठक में सेक्रेट्री हेल्थ, स्पेशल सेक्रेटरी डीएचएस, डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज, मेडिकल डायरेक्टर लोकनायक अस्पताल, मेडिकल डायरेक्टर जीटीबी अस्पताल, मेडिकल डायरेक्टर दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल, मेडिकल सुपरीटेंडेंट नर्सिंग होम्स डीएचएस (एचक्यू), इनचार्ज डिजास्टर मैनेजमेंट सेल डीएचएस (एचक्यू) मौजूद रहे।बैठक में मंत्री सौरव भारद्वाज ने जी-20 समिट के संदर्भ में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा की गई तैयारी का जायजा लिया।

Related Articles

Back to top button