Delhi NCR

दिल्ली के इस स्कूल के 32 छात्रों ने की NDA की परीक्षा पास, CM ने दी बधाई

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 26 सितंबर को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (यूपीएससी एनडीए और एनए II 2023) के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। आपको बता दें कि एनडीए की परीक्षा में राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार के शहीद भगत सिंह सशस्त्र बल प्रिपरेटरी स्कूल के 32 छात्रों ने सफलता हासिल की है। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एनडीए की परीक्षा में परचम लहराने वाले छात्रों को बधाई दी है।

32 छात्रों ने की NDA की परीक्षा पास

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कहा है कि ‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली के शहीद भगत सिंह सशस्त्र बल प्रिपरेटरी स्कूल के 32 छात्रों ने एनडीए परीक्षा उत्तीर्ण की है, जो देश भर के किसी भी स्कूल से सबसे अधिक संख्या में से एक है।’

‘दिल्ली देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर’

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि ‘सिर्फ एक साल में दिल्ली के आर्म्ड फोर्स प्रिपरेटरी स्कूल ने बेहतरीन नतीजे दिखाए हैं। मुझे यकीन है कि दिल्ली से अधिक से अधिक छात्र अब एनडीए परीक्षा पास करेंगे और भविष्य के अधिकारी के रूप में हमारे देश को गौरवान्वित करेंगे। दिल्ली देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगी।’

ये भी पढ़ें: अयोध्या जाकर राम लला के दर्शन करेंगे राहुल गांधी ? उद्घाटन पहले क्यों हो रही है ऐसी चर्चा

Related Articles

Back to top button