Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

कानपुर में जहरीली गैस की चपेट में आने से 3 युवकों की मौत, CM योगी ने 2-2 लाख रुपये मुआवजे का किया ऐलान

Kanpur News: कानपुर जिले के बिल्हौर गांव में एक मवेशी कुएं में गिर गया, जिसके चलते इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आपको बता दें कि मवेशी को कुएं से बाहर निकालने के लिए गांव के तीन युवकों ने कुएं में घुसकर उस मवेशी को निकालने का प्रयास भी किया, लेकिन कुएं में घुसते ही ये लोग जहरीली गैस की चपेट में आ गए। जिसके चलते उन युवकों की मौत भी हो गई। इस घटनाक्रम के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ कुएं में उतरकर रेस्क्यू भी किया।

जहरीली गैस की चपेट में आने से 3 युवकों की मौत

आपको बता दें फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंचे मदहोश परिजन बिलख- बिलख कर रोने लगे। इस हादसे के बाद सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया इसी के साथ मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा भी की है।खबर ये भी है कि सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को 2-2 लाख रुपये की सहयोग राशि भी प्रदान करेंगे।

युवकों को मवेशी की जान बचाना पड़ा मंहगा

आपको बता दें कि ये मामला बिल्हौर थाना क्षेत्र के गौरी गांव का है यहां गांव निवासी रामबहादुर की भैंस की पड़िया कुएं में गिर गई थी, जिसे बचाने के लिए गांव के युवक कुएं में उतरे। कुएं में जहरीली गैस होने की वजह से इन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। जिससे पूरे गांव में मातम पसर गया है। आपको बता दें फिलहाल मवेशी का मालिक मौके से फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

रिपोर्ट- निशांत

Related Articles

Back to top button