दिल्ली: 24 घंटे के भीतर कोरोना के 12527 केस, संक्रमण दर भी घटा

ओमिक्रोन के लक्षण
Share

दिल्ली में कोरोना का कहर धीमा होता नज़र आ रहा है।  पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,527 नए मामले सामने आए हैं। पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 27.99% हो गया है। बीते 24 घंटों में कोरोना की वजह से 24 मौतों की पुष्टि की गई है।

बता दें दिल्ली में 1 जनवरी को 2,796 केस आए,  2 जनवरी को 3,194 केस, 3 जनवरी को 4,099, 4 जनवरी को 5,481, 5 जनवरी 10,665, 6 जनवरी को 15,097, 7 जनवरी को 17,335, 8 जनवरी को 20,181, 9 जनवरी को 22,751 और 10 जनवरी को 19,166 केस सामने आए। 11 जनवरी को फिर से बढ़कर 21,259 नए मामले सामने आए। 12 जनवरी को  27,561 मामले सामने आए, 13 जनवरी को 28,867, 14 जनवरी को 24383 मामले सामने आए थे।

अन्य खबरें