दिल्ली में 10 साल की बच्ची को किया टॉर्चर, महिला पायलट की भीड़ ने की पिटाई

राजधानी दिल्ली में एक महिला पायलट और उनके पति की सरेआम पिटाई का वीडियो सामने आया है। एक नाबालिग बच्ची को टॉर्चर करने के आरोप में भीड़ ने दोनों की पिटाई कर दी, जिसके बाद पुलिस ने बीच में आकर महिला का बचाव किया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दिल्ली के द्वारका में भीड़ ने 10 साल की लड़की को टॉर्चर करने के आरोप में महिला पायलट और उसके पति से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि यह बच्ची उनके घर पर ही काम करती थी, इस दौरान चोरी के आरोप में दोनों ने बच्ची को टॉर्चर किया था। जब उसे जलाकर टॉर्चर किया तो बच्ची भाग गई और इस बात की पूरी जानकारी अभिभावकों को दी।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि बच्ची की मेडिकल जांच कराई जा रही है, जबकि पति-पत्नी पर धारा 323, 324, 342 और चाइल्ड लेबर एक्ट के तहत देस दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
बताया जा रहा है कि इस कपल ने दो महीने पहले ही बच्ची को नौकरी पर रखा था, अभिभावकों ने जब चोट के निशान देखे तब शिकायत की। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही परिजनों ने पति-पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी थी। बच्ची के घर वाले उसे नौकरी पर रखकर गांव चले गए, यहां वह अपनी बुआ के घर पर थीं।
ये भी पढ़ें: ग्रे.नोएडा प्राधिकरण की CEO रितु माहेश्वरी का तबादला, आगरा की बनीं कमिश्नर