पानी की भारी किल्लत को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने नागरिकों के बीच दिल्ली सरकार पर किया जोरदार हमला

नई दिल्ली: गोयल के साथ धरने भूख हड़ताल पर बैठने वालों में कार्यक्रम संयोजक पूर्व निगम पार्षद श्याम बाला जिला अध्य्क्ष राजेश गोयल महामंत्री सुरेश कुमार व अन्य सैंकड़ों कार्यकर्ता व रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारी थे। गोयल ने कहा पूरी दिल्ली पानी के कारण हाहाकार कर रही है या तो पानी आ नहीं रहा या आ रहा है तो गंदा पानी आ रहा है।
यह केवल पटेल नगर का मामला नहीं बलिक हर गली मोहल्ले का यही हाल है। सरकार टैंकर माफिया के साथ मिली हुई है जल बोर्ड में भ्रष्टाचार है। गोयल ने केजरीवाल को चनौती दी कि वो जल बोर्ड के पानी को पी कर दिखाएं। दिल्ली सरकार ने वायदा किया था को दिल्ली में पाइप लाइन बिछाएगी पर पाइप लाइन बिछी नहीं है। गोयल ने कहा दिल्ली सरकार ने यमुना पर करोड़ों रूपए खर्च किये पर यमुना गंदी की गंदी है।
गोयल ने कहा हर इलाके में दिल्ली की जनता को पानी पर केजरीवाल सरकार का विरोध करना चाहिए। गोयल ने कहा दिल्ली भर से पानी के शिकायत आ रही है। गोयल मंगलबार को बुद्धविहार में प्रदर्शन करेंगे। श्याम बाला ने कहा जल बोर्ड के वाईस चेयरमैन राघव चड्ढा ने पटेल नगर का पानी बन्द कर अपने चहेतों को दे रहें है। उनका घेराव किया जाएगा। रिपोर्ट- स्वाति पाठक