डॉक्टरों के प्रति भाजपा का यह अमानवीय रवैया ‘आप’ सरकार नहीं करेगी बिल्कुल बर्दाश्त:दुर्गेश पाठक

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने सोमवार को बयान जारी करते हुए कहा कि एक तरफ अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि डॉक्टरों को भारत रत्न के साथ सम्मानित करना चाहिए। तो दूसरी ओर बीजेपी है जो डॉक्टरों से 2000 रुपये प्रति माह मांग रही है। भाजपा की एमसीडी का यह अमानवीय रवैया आए दिन देखने को मिलता है जो ‘आप’ सरकार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। इसके उपलक्ष्य में हमने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर का घेराव किया और हमारे सभी पार्षद धरणे पर बैठे। आम आदमी पार्टी मांग किया है कि बीजेपी अपना फैसला वापस ले अन्यथा एक बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।
भाजपा की एमसीडी डॉक्टरों से 2000 रुपये प्रति माह मांगकर कर रही अत्याचार
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि कोरोना के समय में जब डॉक्टरों ने अपना सबकुछ दाँव पर लगा दिया, भारतीय जनता पार्टी की एमसीडी अब उन डिक्टरों से 2000 रुपये प्रति माह टैक्स लिया जा रहा है। यह बिल्कुल गलत और अमानवीय है। पिछले कुछ समय से डॉक्टर अपनी जान और परिवार की परवाह किए बिना दिल्ली और देश की सेवा कर रहे हैं। लेकिन उसका नतीजा यह मिला, एक तरफ अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि डॉक्टरों, नर्सों और अस्पताल में काम करने वाले वह सभी लोग जो कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बिना दिन रात लोगों की जान बचाने में लगे रहे, उन्हें भारत रत्न के साथ सम्मानित करना चाहिए। दूसरी ओर बीजेपी है जो डॉक्टरों के साथ बहुत ही गंदा व्यवहार कर रही है, उनसे 2-2 हज़ार रुपये प्रति माह मांग रही है। यह एक प्रकार से गुंडागर्दी टैक्स है।
आम आदमी पार्टी मांग करती है कि बीजेपी अपना फैसला वापस ले अन्यथा एक बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा- दुर्गेश पाठक
आप नेता ने कहा, समस्या यह है कि भारतीय जनता पार्टी को अब यह पता है कि एमसीडी की सत्ता में यह उनका आखरी साल है। उनका खुद का इंटरनल सर्वे कहता है कि आगामी चुनाव में भाजपा सिर्फ 40 सीटें जीतेगी। अब पूरी की पूरी पार्टी इस काम में लग गई है कि किस प्रकार से पैसे इकठ्ठा किए जाएं। इस मंशा के साथ ही उन्होंने दिल्ली के व्यापारियों पर 17% ट्रेड लाइसेंस फीस बढ़ा दिया, हाउस टैक्स बढ़ा दिया और अब डॉक्टरों पर भी लूट का अत्याचार किया जा रहा है। इसी तरह से केमिस्ट से 500-500 रुपये लिए जा रहे हैं। इसका मतलब यह हुआ कि भारतीय जनता पार्टी ने तय कर लिया है कि दिल्लीवालों का खून चूसेंगे और फिर भ्रष्टाचार करेंगे। आम आदमी पार्टी इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी और बीजेपी को ऐसा अत्याचार बिल्कुल नहीं करने देगी। इसके उपलक्ष्य में हमने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर का घेराव किया और हमारे सभी पार्षद धरणे पर बैठे रहे। हमने भाजपा से कह दिया है कि यदि वह इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो आम आदमी पार्टी इसपर एक बड़ा आंदोलन शुरू करेगी।
एक तरफ अरविंद केजरीवाल डॉक्टरों को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग कर रहे, दूसरी ओर भाजपा डॉक्टरों से 2000 रुपये प्रति माह मांग रही- दुर्गेश पाठक
ईस्ट एमसीडी से आम आदमी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष मनोज त्यागी ने बयान में बताया कि हाल ही में दिल्ली की भाजपा ने व्यापारियों का कर बढ़ा दिया जिससे व्यापारी वर्ग के बीच काफी आक्रोश देखने को मिला। इसी के मद्दे नज़र उनके हित के लिए आम आदमी पार्टी ने भाजपा की एमसीडी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान को व्यापारियों का भरपूर समर्थन मिला है। यह अभी खत्म भी नहीं हुआ कि ईस्ट एमसीडी ने अब डॉक्टरों पर 2-2 हज़ार प्रति माह का कर लगा दिया है। कोरोना काल में सबकी जान बचाने वाले भगवान पर ऐसा टैक्स लगाकर बीजेपी उनका शोषण कर रही है। आम आदमी पार्टी डॉक्टरों के साथ है और बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ती रहेगी। जैसा कि दुर्गेश पाठक जी ने कहा, आज हम धरने पर बैठे हैं यदि भाजपा अपना फैसला नहीं बदलती है तो हम बड़ा आंदोलन भी शुरू करेंगे। रिपोर्ट- कंचन अरोड़ा