दिल्ली पुलिस ने किया 2500 करोड़ के ड्रग्स रैकेट का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

Share

दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने करीब 2500 करोड़ (2500 करोड़) मूल्य की 350 किलोग्राम (Kilogram) हेरोइन (Heroine) जब्त की है। दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स हेरोइन (Heroine) के साथ साथ चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जो दिल्ली पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है। दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से तीन आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार किए गए हैं। साथ ही एक आरोपी दिल्ली से भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) के हवाले से खुलासा हुआ है कि ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है। जोकि अबतक का सबसे बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा है। मालूम हो कि ड्रग्स हेरोइन की कीमत ढाई हजार करोड़ (2500 करोड़) बताई जा रही है। बता दें कि यह मामला नार्को टेररिज्म (narco terrorism) से भी जोड़ा जा सकता है। इसीलिए अब नार्को टेररिज्म के एंगल पर भी जांच चल रही है।