Crime News: कुत्ते के मुंह में दिखा नवजात, हुई दर्दनाक मौत

Share

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कुत्ता  एक नवजात को  मुंह में दबाए हुए देखा जा रहा इतना ही नहीं इसका वीडियो  सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल उसको कुत्ते के चंगुल से छुड़ा कर उसके शव का पोस्टमार्टम  कराया जा है।

इस नवजात का जन्म महिला अस्पताल यानी (Women’s Hospital) में ही हुआ था या फिर किसी दूसरी जगह इस बात की जानकारी अभी तक नहीं आई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। इस घटना से य़े साफ हो जाता है कि कहीं न कहीं पर अस्पताल की लापरवाही की बात सामने आई  सवाल ये भी उठता है कि  आखिर उसके यानी कुत्ते मुंह तक ये पहुंचा कैसे। फिलहाल जानकारी के हिसाब से पुलिस जांच में जुटी

अन्य खबरें