Zomato: क्या है Zomato Advance Order फीचर ?

आप भी Zomato से खाना Order करते है तो हम आप को बता दे की Zomato आप के लिए एक नया फीचर लेकर आया है. इस फीचर में आप दो दिन पहले तक खाना एडवांस में बुक कर सकते है. अगर आप के घर आप के दोस्त Dinner पर आ रहें है. और आप को खाना बनाना नहीं आता तो आप इस फीचर की मदद से खाना 2 दिन पहले एडवांस में खाना बुक कर सकते हैं. और कंपनी इसे सही तारीख तय समय पर आपके घर पहुंचा देगी।
ये सुविधा कहा-कहा उपलब्द है
Zomato की ये सुविधा अभी हर जगह उपलब्द नहीं है. ये सुविधा अभी दिल्ली NCR, Bengaluru, Mumbai, Ahmedabad, Chandigarh, Lucknow और Jaipur में करीब 13,000 Restaurants में मिल रही है। लेकिन आप 1,000 रुपये से ज्यादा के ऑर्डर को ही आप एडवांस में बुक कर सकते हैं।
CEO Deepinder Goyal ने कहा
Social Media Platform X (ट्विटर) पर Advance Order फीचर के बारे अपने पोस्ट पर लिखते हुए कहा अब आप जोमैटो पर एडवांस में खाना ऑर्डर कर सकते हैं. आप 2 दिन पहले तक अपने लिए खाना प्लान कर सकते हैं, जिसका ऑर्डर जोमैटो पर दिया जा सकेगा।
ये भी पढे़ं- iPhone 16 सीरीज लॉन्च से पहले बड़ा ऐलान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐपॉ