YouTube ने जारी की नई गाइडलाइन, जानें क्या है बड़े बदलाव

Share

ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube काफी पॉपुलर है। इसी के साथ YouTube समय समय पर कई नए बदलाव करता ही रहता है। ठीक इसी तरह फिर एक बार प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स के लिए एक और बदलाव लेकर आया है। जिसमें अब आपको YouTube Premium लेने की जरूरत नही पड़ेगी। अब YouTube ने अपने ऐप में वीडियो को बैकग्राउंड में चलाने का फीचर भी दे दिया है। अब बिना Premium और मेंबरशिप यूज किए बिना भी आप वीडियो के मजे उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद जुबैर को पटियाला कोर्ट से मिली बड़ी राहत, धार्मिक भावना भड़काने का था आरोप

YouTube का ये कमाल का फीचर यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। जब आप कोई गाना या वीडियो को केवल सुनना चाहते हैं। ये उस टाइम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। जब आप किसी लाइव स्ट्रीम को रोकना नहीं चाहते। लेकिन किसी दूसरे ऐप को ओपन करना जरूरी होता है। चलिए बताते हैं कि आप कैसे कर सकते हैं ये कमाल का फीचर यूज।

कैसे करें इस्तेमाल

एंड्रॉयड फोन में YouTube वीडियो को बैकग्राउंड में प्ले करने के लिए आपको सबसे पहले Google Chrome ऐप ओपन करना होगा। Google Chrome पर आप youtube.com को ओपन करें। पेज ओपन हो जाने के बाद Chrome थ्री-डॉट मेन्यू पर क्लिक करके डेस्कटॉप साइट को सेलेक्ट करें। इसके बाद youtube.com डेस्कटॉप व्यू में गूगल क्रोम पर ओपन हो जाएगा। अब आप किसी वीडियो को सेलेक्ट करके उसे ओपन करें इससे वीडियो ऑटोमेटिकिली प्ले होना शुरू हो जाएगा। अब होम बटन पर क्लिक करके बैक आ जाएं। इसके बाद नोटिफिकेशन शेड को नीचे की ओर स्लाइड करें। यहां आपने जो वीडियो अभी क्रोम पर प्ले किया था उसके लिए मीडिया कंट्रोल दिखेगा। यहां पर बस प्ले बटन पर क्लिक करके उसे प्ले कर लें।

आपका वीडियो बैकग्राउंड में प्ले होने लगेगा। ऐपल यूजर्स इसके लिए YouTube.com को Safari पर ओपन कर सकते हैं। पेज लोड होने के बाद यहां पर डेस्कटॉप साइट के लिए रिक्वेस्ट करें। फिर किसी वीडियो को प्ले कर लें। होम पर आकर कंट्रोल सेंटर से वीडियो को प्ले करके इसे बैकग्राउंड में चला सकते हैं।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया के इस्तीफे के बाद, रानिल विक्रमसिंघे ने कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ