मनोरंजन

Atiq Ahmed की हत्या के बाद क्यों हो रही है मिर्जापुर वेब सीरीज की चर्चा?

हर तरफ माफिया अतीक अहमद(Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ के हत्या की चर्चा हो रही है। बीती रात दोनों को गोली मारी गई है, जिसके बाद दोनों का निधन हो गया। ये मामला प्रयागराज में हुआ। अब हर तरफ अतीक अहमद की हत्या का मामला सुर्खियों में तो है ही, उसके साथ ही वेब सीरीज मिर्जापुर भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।

ट्विटर पर लोग मिर्जापुर को अतीक अहदम से जोड़ते हुए ट्वीट कर रहे हैं। दरअसल, मिर्जापुर प्राइम वीडियो की एक बेहद ही पॉपुलर क्राइम थ्रिलिंग सीरीज है, जिसकी लोगों के बीच एक अलग ही फैन फॉलोइंग है। सीरीज में हम सबने मर्डर, गोलियों की बौछार जैसे कई सीन देखे हैं। वहीं जिस तरह लगातार कई राउंड फायरिंग हुई और अतीक अहमद की हत्या हुई तो लोगों को मिर्जापुर सीरीज के याद आ गई।

ये भी पढ़ें: Atiq Ahmed, अशरफ के शूटर यूपी के इन 3 जिलों से रखते हैं ताल्लुक

Related Articles

Back to top button