जब ऋतिक रोशन से बेपनहा प्यार करती थीं सुजैन खान, कहा था – जी नहीं पाऊंगी उनके बिना..

ऋतिक रोशन और सुजैन खान

ऋतिक रोशन और सुजैन खान

Share

Hrithik Roshan Ex Wife Sussanne Khan: बॉलीवुड के सबसे फेमस कपल माने जाने वाले ऋतिक रोशन और सुजैन खान। एक वक्त था जब दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल थे। लेकिन इस कपल को जाने किसकी नजर लग गई।

ऋतिक और सुजैन जब पहली बार मिले थे तो दोनों को पहली नजर में ही प्यार हो गया था। फिर क्या दोनों ने शादी करने का प्लान बना लिया। ऋतिक की पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के बाद ही दोनों शादी के बंधन में बंध गये थे। लेकिन शादी के 13 साल बाद एक दिन अचानक दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया।

जब ऋतिक के बिना नहीं रह सकती थीं सुजैन

एक वीडियो में सुजैन ऋतिक के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए कहती दिखी थीं कि वे ऋतिक से कितना प्यार करती हैं। उस वक्त सुजैन ने कहा था – मैं कभी ऋतिक के बिना जीवन में आगे बढ़ पाऊंगी ये मैं सोच भी नहीं सकती। मैं अपनी जिंदगी ऋतिक के बगैर सोच भी नहीं सकती, मैं उनसे बहुत अटैच्ड हूं।


कॉफी विद करण कही थी ये बात

बता दें कि सुजैन ने ये शब्द करण जौहर के कॉफी विद करण के दौरान कहे थे। साल 2005 का कॉफी विद करण का सीजन था जिसमें सुजैन ने ऋतिक के लिए अपने मन में बेपनहा प्यार का जिक्र किया था। इस एपिसोड में सुजैन के साथ शाहरुख की पत्नी गौरी खान भी मौजूद थी।

इस शो में करण ने एक सवाल किया था जिसका सुजैन ने ये जवाब दिया था। करण ने पूछा था – आप क्या करोगे जब आपके पति का कोई और अफेयर होगा? करण के इस सवाल पर सुजैन ने जवाब दिया था – किसी भी रीजन से अगर ऐसा होता है तो मेरे लिए जीवन में आगे बढ़ना मुश्किल होगा।

ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा की फिल्म को ऑस्कर में ख़ास जगह

अन्य खबरें