Instagram में आ रहा है Whatsapp जैसा फीचर, नहीं पढ़ पाएंगे मैसेज

Instagram new feature
Instagram new features: इंस्टाग्राम (Instagram), मेटा (Meta), वॉट्सऐप (Whatsapp) और फेसबुक (Facebook) आए दिन अपने फीचर्स को अपडेट करती रहती है. मेटा अब व्हाट्सअप में पहले से मौजूद एक फीचर्स को इंस्टाग्राम पर भी अपडेट करने वाला है। इस फीचर में Instagram पर मैसेज भेजने वाले को पता नहीं चलेगा कि आपने उसका मैसेज पढ़ा है या नहीं। यहां हम इंस्टाग्राम के इस फीचर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं अगर आप भी इसे अपने अकाउंट में लागू करना चाहते हैं। आइए सब कुछ जानते हैं।
Instagram new features:’रीड रिसीप्ट’ फीचर से होगा ये फायदा
Instagram का फीचर “रीड रिसीप्ट” (Read Receipt) जल्द ही रोलआउट होने वाला है, जो इंस्टाग्राम यूजर्स को मिलने वाले कैसे इनस्टाग्राम पर डायरेक्ट मैसेज पर काम करेगा। आपको बता दें कि इंस्टाग्राम यूजर्स को किसी को बताएं बिना भेजे गए मैसेज को पढ़ने की अनुमति मिलेगी ‘रीड रिसीप्ट’ मैसेज। यह सुविधा वॉट्सऐप पर पहले से ही उपलब्ध है। जिसमें वॉट्सऐप में “रीड रिसीप्ट” फीचर एक्टिव होने पर भी मैसेज पढ़ने पर ब्लू टिक नहीं आता।
Instagram new features: सीईओ ने दी जानकारी
इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने इस सुविधा की घोषणा अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर एक संदेश में की। उन्होंने बताया कि कम्पनी एक नए फीचर की जांच कर रही है जो ग्राहकों को अपने डायरेक्ट मैसेज (DM) में “रीड रिसीट्स” विकल्प को हटाने देगा। यदि कोई व्यक्ति यह सुनिश्चित करना चाहता है कि भेजने वाला मैसेज को पढ़ा गया है, तो वह रीड रिसीट्स को जारी रख सकता है।
Instagram new features: कब होगा लॉन्च?
यह फीचर वाला ऐप स्क्रीनशॉट भी मोसेरी ने शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट से स्पष्ट है कि Instagram अपने मेनू को भी बदल रहा है। अभी तक लॉन्च डेट का नहीं पता चल पाया है। यूजर्स इस फीचर को प्राइवेसी इंस्टाग्राम सेटिंग्स में पा सकेंगे जब ये उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ेंः WhatsApp ने ईमेल अकाउंट वेरिफिकेशन फीचर किया शुरू, बिना OTP के वॉट्सऐप अकाउंट कर सकते हैं लॉगिन