WhatsApp ला रहा धुआंधार फीचर्स, Disappearing Message को जल्द कर सकेंगे ‘Save’

WhatsApp New Update: WhatsApp विश्वभर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाले एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। जिसे यूज करना लोग ज्यादा पसंद भी करते है। ऐसे में समय-समय पर कंपनी कुछ अपडेट लेकर आते रहती है। जिससे यूजर्स को इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म चलाने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो पाए। व्हाट्सऐप हमेशा से ही अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कुछ समय पर दिलचस्प फीचर्स को जोड़ता रहता है। ऐसे में कंपनी ने जल्द एक और फीचर लाने का ऐलान कर दिया है। तो आइए एक नजर डालते हैं उन सभी अपकमिंग फीचर्स पर जो WhatsApp अपडेट करने जा रहा है।
WhatsApp ने अपने फीचर्स में किए बदलाव
WhatsApp ने साल 2020 में Disappearing Message फीचर को यूजर्स के बीच पेश किया था। अब रिपोर्ट के अनुसार इसी फीचर्स से जुड़ी हुई एक दिलचस्प खबर सामने आ रही है। बता दें Disappearing Message फीचर केवल वन ऑन वन चैट के लिए उपलब्ध कराया गया था। जिसमें किसी भी ग्रुप के एडमिन द्वारा चैट की सेटिंग से ऑन किया जा सकता है। हालांकि इस फीचर के जरिए सात दिनों के बाद सारे मैसेज Automatically Delete हो जाते है। लेकिन अब मिल रही जानकारी के मुताबिक कंपनी अब Disappearing Message में से कुछ मैसेज को यूजर्स को अपने पास सेव भी कर सकते है।
यह भी पढ़ें: नए फीचर्स के साथ, जल्द आएगा YouTube का नया अंदाज
Disappearing Message को करें Save
WhatsApp के मुताबिक अगर चैट में Disappearing Message ON है तो प्लेटफॉर्म पर आपको मैसेज Save(सेव) करने का ऑप्शन जल्द ही मिलेगा। इस फीचर से चैट में मिली ज़रूरी जानकारी को बाद के लिए सेव करने का ऑप्शन मिल जाता है। इसके साथ ही बाकी के मैसेज जो सेव नहीं रखे गए हैं वे हमेशा की तरह सात दिनों के बाद Automatically Delete हो जाएंगे। हालांकि कंपनी अभी इसपर काम करने में जुटी हुई है। इसके साथ ही कुछ और नए तरीकों पर भी काम किया जा रहा है। फिलहाल इसको लेकर अभी कोई ऑफिशियल डिटेपल मौजूद नहीं है।