टेक

WhatsApp ने बैन किए 71 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स, पढ़े क्यों उठाया ये कदम

सितंबर में, WhatsApp ने हर महीने की तरह लाखों अकाउंट्स को बैन किया है। सितंबर महीने में, इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म (Instant Messaging Platform) ने 71.1 लाख खाते बैन कर दिए हैं। IT नियमों के अनुसार इन अकाउंट्स को बैन कर दिया गया है। दरअसल, वॉट्सऐप भारत में आईटी कानूनों के अनुसार हर महीने यूजर्स की सुरक्षा के लिए कई उपाय करता है।

इसके तहत, कंपनी हर महीने एक रिपोर्ट जारी करती है, जिसमें बैन किए गए अकाउंट्स सहित अन्य विवरण दिखाए जाते हैं। सितंबर में, कंपनी ने 71.1 लाख वॉट्सऐप अकाउंट बैन किए हैं, जिनमें से 25.7 लाख किसी यूजर की शिकायत से पहले बैन किए गए हैं।

यूजर सेफ्टी रिपोर्ट में दी जानकारी

याद रखें कि भारतीय यूजर्स को उनके नंबरों की शुरुआत +91 कोड से पहचाना जाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन अकाउंट्स को 1 सितंबर 2023 से 30 सितंबर 2023 के बीच बैन किया गया था। साथ ही, यूजर सेफ्टी रिपोर्ट में यूजर्स की शिकायतों और उनके लिए किए गए उपायों की जानकारी दी गई है।

WhatsApp ने बताया कि सितंबर महीने में 10,442 यूजर्स थे। इसमें 1031 रिपोर्ट्स हैं जो अकाउंट सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा, 7,396 रिपोर्ट्स ने बैन अपील की, 1,518 अन्य सपोर्ट मामले, 370 उत्पाद सपोर्ट मामले और 127 रिपोर्ट्स सेफ्टी से जुड़ी हैं।

कंपनी ने 85 अकाउंट्स को रिपोर्ट के आधार पर बैन किया है. यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए कंपनी हर महीने ऐसे उपाय करती है।अगस्त में वॉट्सऐप ने 74 लाख खातों को बैन कर दिया था। किसी यूजर की शिकायत से पहले, इसमें 35 लाख अकाउंट्स को बैन कर दिया गया था।

Android यूजर्स को वॉट्सऐप में नेविगेशन बार नीचे की तरफ मिलेगा, ठीक iOS की तरह। हाल ही में कंपनी ने WhatsApp Channel फीचर भी जोड़ा है। यह फीचर आपको दूसरे यूजर्स से नंबर के बिना वॉट्सऐप पर जुड़ने में मदद करेगा। ऐप जल्द ही मल्टी अकाउंट फीचर को अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ने वाला है। इसकी मदद से यूजर्स एक ही ऐप पर कई वॉट्सऐप अकाउंट्स यूज कर सकेंगे.

Related Articles

Back to top button