विशाल मेगा मार्ट में निकली गार्ड की वैकेंसी का लोग बना रहे मजाक, सोशल मीडिया मीम्स से पटा

Vishal Mega Mart
Vishal Mega Mart: आज के दौर में नौकरी की भर्ती सरकारी हो या प्राइवेट उसको पाने के लिए कंपटीशन बढ़ा है। इसका बड़ी वजह है कि नौकरी कम और दावेदार ज्यादा हैं। हाल ही में ऐसा ही कुछ विशाल मेगा मार्ट में निकली गार्ड की नौकरी में देखने को मिला है। ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन यहां तक पीएचडी कर चुके खूब पढ़े लिखे लोगों ने अप्लाई किया था। बीते दिन सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वैकेंसी को लेकर खूब मजे लिए। ट्वीटर पर ट्रेंड था एक ही सपना, विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गार्ड.
सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे
सोशल मीडिया पर कब क्या ट्रेंड कर जाए कहा नहीं जा सकता। कई बार कुछ ट्रेंस ऐसे होते हैं, जिनका कोई मतलब नहीं होता। ऐसा ही एक ट्रेंड वायरल हो रहा है वो विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड की जॉब का है। ट्वीटर, इंस्टाग्राम से लेकर व्हाट्सऐप और टेलीग्राम तक हर जगह लोग इससे जुड़े मजेदार मीम्स शेयर करके मजे ले रहे हैं।
मीम्स में दिखाया जा रहा है कि कैसे युवा इस नौकरी के लिए गंभीर तैयारी कर रहे हैं. कहीं लोग फॉर्म भरते नजर आ रहे हैं, तो कहीं ऊंचाई मापने वाले टेस्ट दिए जा रहे हैं. एक वायरल वीडियो में विराट कोहली स्टेज पर अवॉर्ड लेने जा रहे हैं, और लिखा है कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से इसलिए संन्यास लिया, क्योंकि उनका सेलेक्शन विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर हो गया.
क्यों शेयर हो रहा है मीम्स
सोशल मीडिया पर लोग इससे जुड़े मीम्स शेयर कर रहे हैं. लोग बता रहे हैं कि विशाल मेगा मार्ट की सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी को इतनी फायदेमंद और ‘एक बार मिलने वाला सुनहरा अवसर’ बताया जा रहा है .दरअसल, छोटी-छोटी नौकरियों में भी अब कॉम्पिटिशन बहुत बढ़ गया है। हाल ही में कई बड़ी परीक्षाओं के नतीजे आए हैं, टॉपर्स के इंटरव्यू और तस्वीरें छप रही हैं। ऐसे माहौल में, मज़ाक के तौर पर विशाल मेगा मार्ट के गार्ड की नौकरी को ‘सपना’ बताने का यह मीम ट्रेंड वायरल हो गया है.
ये भी पढ़ें: इसरो का 101वां मिशन असफल, EOS-09 सैटेलाइट नहीं पहुंच सका कक्षा में, तीसरे चरण में आई तकनीकी गड़बड़ी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप