रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली भी लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, BCCI को दी जानकारी

Virat Kohli Test Retirement : 

विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट को कह सकते हैं अलविदा

Share

Virat Kohli Test Retirement : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और ताबडतोड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद अब विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट से सन्यास लेने की इच्छा जाहिर की है। जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विराट कोहली से बात की और उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा, क्योंकि इंग्लैंड का अहम दौरा जल्द ही आने वाला है।

BCCI के अधिकारी कोहली से करेंगे बात

एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के अधिकारी विराट कोहली से मिलेंगे और उनसे टेस्ट क्रिकेट में बने रहने के लिए कहेंगे। यह मीटिंग 23 मई से पहले हो सकती है। इसी दिन टेस्ट टीम का चयन भी होना है। बीसीसीआई जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नए टेस्ट कप्तान का नाम बताएगा। बीसीसीआई पहले भी खिलाड़ियों को अपने फैसले बदलने के लिए मना चुका है।

रोहित शर्मा से भी बीसीसीआई ने की थी बात

ऐसा माना जा रहा है कि रोहित के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले बीसीसीआई ने उनसे बात की थी। अब देखना यह है कि क्या बीसीसीआई कोहली को मनाने में सफल हो पाता है या नहीं। बीसीसीआई यह भी जानना चाहता है कि कोहली टेस्ट क्रिकेट से क्यों दूर होना चाहते हैं। एक समय था जब उनका टेस्ट औसत 50 से ऊपर था, लेकिन अब यह गिरकर 46 के आसपास आ गया है। बता दें कि उन्होंने आखिरी दौरा ऑस्ट्रेलिया का किया था।

टेस्ट में 10 हजार रन के करीब हैं कोहली

कोहली टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने के करीब हैं। वह इस मुकाम से सिर्फ 770 रन दूर हैं। बीसीसीआई चाहता है कि कोहली कुछ और समय तक खेलें। उन्होंने 123 टेस्ट मैच खेले हैं और 68 में भारत की कप्तानी की है। पहले ऐसा लग रहा था कि कोहली (36) इंग्लैंड सीरीज नहीं खेलना चाहते हैं। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की सोच रहे हैं। कोहली को कई लोगों ने टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने का श्रेय दिया है।

वनडे में दिखेगी ROKO की जोड़ी

हालांकि, विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मैच खेलना जारी रखेंगे, जो उनका मजबूत पक्ष रहा है। रोहित की तरह कोहली ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। ऐसे में ROKO (रोहित और कोहली) की जोड़ी क्रिकेट फैन्स को वनडे में खेलती हुई दिखेगी। वहीं दोनों वर्तमान में आईपीएल क्रिकेट में खेलते हुए दिखे थे। जिसे फिलहाल भारत-पाकिस्तान के तनाव के कारण स्थगित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें : भारत सरकार ने मीडिया को जारी की एडवाइजरी, कहा- एयर रेड सायरन का उपयोग बंद करें

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *