Biharवायरल

Nalanda : जिसे दे रहा था प्यार का झांसा वो कॉलर पकड़ थाने तक घसीट लाई, मंदिर में शादी रचाई… जानें मामला

Viral news of Nalanda : बिहार में एक युवक द्वारा प्रेमजाल में फंसाकर युवती का अनुचित लाभ उठाना भारी पड़ गया. उसे भी शायद इस बात का एहसास न होगा कि उसको यह धूर्तता भरा दांव भारी पड़ सकता है. युवक की बेवफाई से नाराज युवती उसका कॉलर पकड़कर उसे थाने ले गई. इसके बाद युवक को युवती की मांग भरनी पड़ी, उससे शादी करनी पड़ी.

परवलपुर थाना इलाके का मामला

मामला नालंदा जिले के परवलपुर थाना इलाके का है. यहां शादी का झांसा देकर शादी से मुकरना एक युवक को महंगा पड़ गया। गुस्से में प्रेमिका युवक को कॉलर पड़कर घसीटते हुए जबरन थाना लेकर आई। रास्ते भर शोर गुल सुन किसी ने इसकी सूचना दोनों के परिवार वालों को दी। सूचना मिलने पर परिवार वाले भी पीछे-पीछे थाना पहुंच गए। मुखिया की पहल पर दोनों परिवार की रजामंदी के बाद पास के मंदिर में दोनों की शादी करवा दी गई।

उठा रहा था अनुचित लाभ

परवलपुर थाना इलाके के एक गांव निवासी युवती ने बताया कि कई साल से युवक उसे प्यार झांसा देता रहा. इस दौरान उसने उसके साथ कई सारे आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिए। इसी का फायदा उठाकर बार-बार उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था।।

परिवार वालों ने दूसरी जगह तय कर दी थी शादी

युवती ने बताया कि जब उसने शादी का दबाव बनाया तो वह शादी से मुकर गया. इसी दौरान युवती के परिवार वालों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने युवती की शादी दूसरी जगह तय कर दी। शादी तय होने के बाद प्रेमी ने वो वीडियो उसके ससुराल वालों को भेज दिए। जिसके बाद उसकी शादी टूट गई।

मामले में हुई थी पंचायत

शादी टूटने के बाद दोनों के परिवार वालों के बीच मारपीट भी हुई। गांव में परिवार वालों के बीच पंचायत बुलाई गई. इसके बाद तय हुआ कि दोनों में से अगर कोई भी एक दूसरे को फोन करता है तो एक लाख जुर्माना भरना होगा. इसके बाद दोनों अलग-अलग हो गए। युवती रिश्ते की भाभी के यहां पटना चली गई।

एक बार फिर से ले गया था अपने साथ और फिर करने लगा शादी से इनकार

युवती ने बताया कि जहां कुछ महीने बाद फिर युवक उसे फोन कर रिश्ते की दुहाई देते हुए अपनी ननिहाल लेकर चला गया। जहां करीब एक सप्ताह तक पति पत्नी की तरह रहने के बाद फिर से शादी से इनकार करने लगा। इसी से आक्रोशित प्रेमिका उसे थाने लेकर पहुंची। जहां यौन शोषण के केस के डर से युवक के परिवार वाले शादी के लिए राजी हो गए और दोनों की राजी खुशी शादी होने के बाद युवती युवक के साथ उसके घर चली गई.

रिपोर्ट : आशीष कुमार, संवाददाता, नालंदा, बिहार

यह भी पढ़ें : Bihar : रॉन्ग नंबर के चक्कर में हुई बात, हो गया दो महिलाओं में प्यार, परिवार छोड़ भागने को थीं तैयार और फिर…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button