आज उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दिल्ली के लाल किले पर तीन दिवसीय विक्रमोत्सव का करेंगे शुभारंभ

आज उप राष्ट्रपति जगदीप धनखढ़ दिल्ली के लाल किले पर तीन दिवसीय विक्रमोत्सव का करेंगे शुभारंभ
Vikramotsav 2025 : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी विक्रमोत्सव में शामिल होंगी। महान सम्राट विक्रमादित्य, विक्रम संवत् और देश के गौरवशाली इतिहास में उनके योगदान से देश को अवगत करवाया जाएगा।
बता दें कि सम्राट विक्रमादित्य पर केंद्रित महानाट्य का मंचन आज से 14 अप्रैल तक नई दिल्ली के लाल किले में माधवदास पार्क में होगा। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शाम सात बजे “विक्रमोत्सव” में सांस्कृतिक उत्सव का शुभारंभ करेंगे। वहीं केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
प्रदर्शनियाँ भी लगाई जा रही हैं
महानाट्य सम्राट विक्रमादित्य के साथ-साथ लाल किले पर विक्रमादित्य और अयोध्या, विक्रमादित्य कालीन पुरातात्विक मुद्रा मुद्रांक, वृहत्तरभारत के सांस्कृतिक वैभव, मध्य प्रदेश में पर्यटन की संभावनाओं प्रदेश में निवेश तथा रोजगार सृजन के अवसरों में लोकव्यापीकरण के प्रयासों पर केंद्रित प्रदर्शनियाँ भी लगाई जा रही हैं।
व्यंजनों का स्वाद भी चख सकेंगे
दिल्ली के निवासी फूड कोर्ट में मध्य प्रदेश के स्थानीय व्यंजनों का स्वाद भी चख सकेंगे। इस तीन दिवसीय उत्सव में भारतीय इतिहास और संस्कृति के महान नायक के योगदान को जीवंत किया जाएगा।
सभी गाथाएँ अंकित की गई
सीएम मोहन यादव के मार्गदर्शन में संस्था विशाला सांस्कृतिक एवं लोकहित समिति ने महानाट्य की परिकल्पना को साकार किया है। महानाट्य में विक्रमादित्य के जन्म से लेकर सम्राट बनने तक की सभी गाथाएँ अंकित की गई है।
सहयोगियों के माध्यम से प्रस्तुत किया जायेगा
सम्राट विक्रमादित्य के विराट स्वरूप को लगभग 125 कलाकारों और 50 अन्य सहयोगियों के माध्यम से प्रस्तुत किया जायेगा। नाटक के दृश्यों का सजीव बनाने के लिए अश्व, रथ, पालकी एवं ऊँट आदि का इस्तेमाल किया गया है। महान नायक सम्राट विक्रमादित्य के स्वर्णिम काल से जन मानस को अवगत कराने के लिए विक्रमोत्सव- 2025 का आयोजन मध्य प्रदेश में पर्यटन विभाग की प्रमुख पहल, नवाचारों और पर्यटन सर्किट की जानकारी दी जाएगी। वहीं तकनीक की सहायता से नागरिकों को ऐतिहासिक कथाओं को जानने का अवसर भी प्राप्त होगा।
होलोग्राफिक भी प्रदर्शित किया जाएगा
यहां AR/VR अनुभव के लिए पैवेलियन होगा साथ ही बाबा महाकाल का होलोग्राफिक भी प्रदर्शित किया जाएगा। मध्य प्रदेश की हस्तकला व कौशल को मंच प्रदान किया जाएगा जिसमें हस्त शिल्पकार गोंड कला, बाग प्रिंट, टेराकोटा शिल्प, खजूर पत्ती शिल्प, पारंपरिक शिल्प और पेपर मैशी कला व चित्रकला के साथ अन्य उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे।
ये भी पढ़ें : कुलभूषण जाधव, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को कब लाएंगे, संजय राउत का केंद्र सरकार पर तंज
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप