Bihar: ‘खेल’ होगा और ‘खेल’ हम ही जीतेंगे- विजय कुमार चौधरी

Vijay Choudhary to Tejashwi
Vijay Choudhary to Tejashwi: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद से पक्ष और विपक्ष की बयानबाजी जारी है। तेजस्वी यादव ने कहा था कि खेल अभी बाकी है। इस बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने पलटवार किया है। वहीं उन्होंने फ्लोर टेस्ट के संबंध में अपनी राय रखी है.
‘हम लोग कर लेंगे बहुमत सिद्ध’
बिहार के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सोमवार को अपने मंत्री पद का पदभार संभाल लिया। इस मौके पर विजय कुमार चौधरी ने कहा कि हमलोग बहुमत साबित करेंगे। यह पूछे जाने पर कि पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में बड़ा खेल होगा, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि खेला होगा और खेल हम ही लोग जीतेंगे। बिहार में एक ही खेला होगा, वह 12 फरवरी को विधानसभा में बहुमत सिद्ध करना है तो हम लोग बहुमत भी सिद्ध कर लेंगे।
12 फरवरी को विधानसभा में सिद्ध करना है बहुमत
चौधरी ने कहा कि किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए बहुमत की जरूरत होती है, आंकड़े की जरूरत होती है। उस आंकड़े को हम लोग सिद्ध करेंगे। बताते चलें कि 28 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़ एक बार फिर से बीजेपी के साथ नई सरकार का गठन किया है। अब इस सरकार को 12 फरवरी को विधानसभा में बहुमत सिद्ध करना है। इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी जारी है।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: http://अपने साथियों की इज्जत करना सीखे कांग्रेस पार्टी- कुंतल कृष्ण
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”