Advertisement

Bus accident : बस की खिड़की में फंसा एक युवक का सिर, जानिए

बस की खिड़की में फंसा एक युवक सिर

बस की खिड़की में फंसा एक युवक सिर

Share

Bus accident :

Advertisement

हम बस में यात्रा के दौरान खिड़की खोलते या बंद करते हैं। हालाँकि, कुछ लोग खिड़की से सिर निकाल लेते हैं। ऐसे लोगों को बार-बार बताया गया था कि सिर खिड़की से बाहर नहीं (Bus accident) निकालना चाहिए क्योंकि इससे दुर्घटना हो सकती है। जब एक व्यक्ति ने खिड़की से सिर निकाल लिया, तो उसके साथ ऐसी (Bus accident) घटना हुई कि लोग हंस रहे हैं।

Advertisement

बस में बैठे व्यक्ति का सिर खिड़की में फंसा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वायरल वीडियो (Bus accident) में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति का सिर बस की खिड़की से निकला हुआ है और बस के बीचे खिड़की के पास कई लोग खड़े हैं। इस बस में बैठे व्यक्ति का सिर खिड़की में फंस गया था।

You May Also Like

व्यक्ति ने सिर खिड़की से निकाला बाहर

ताजी हवा लेने के लिए एक व्यक्ति ने खिड़की से अपना सिर बाहर (Bus accident) निकाला, लेकिन जब वह फिर से उसकी ओर देखने लगा तो उसे पता चला कि उसका सिर खिड़की में फंस गया था। तब बहुत से लोग एकत्र होकर यात्री का सिर निकालने की कोशिश करने लगे।

15 मिनट की मशक्कत के बाद बस को स्टॉप पर रोका

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि  आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (APSRTC) की बस में सवार एक यात्री श्रीकाकुलम जिले में यह घटना हुई । 15 मिनट की मशक्कत के (Bus accident) बाद बस को एक स्टॉप पर रोका गया और व्यक्ति का सिर खिड़की से बाहर निकला। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद कुछ लोग मजे ले रहे हैं, तो कुछ (Bus accident) लोगों का कहना है कि ये हंसी नहीं है, बल्कि गंभीर लापरवाही है जो जान भी ले सकती है।

यह भी पढ़ें-http://Twin Sisters Reunion: ये हैं जॉर्जिया की ‘सीता और गीता’, बचपन में बिछड़ी 2 बहनें 19 साल बाद एक दूसरे से मिली अचानक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *