राजनाथ सिंह के साथ बैठक के बाद मुस्कुराते हुए निकलीं वसुंधरा राजे, थोड़ी देर में सीएम का ऐलान

Rajasthan : राज्य में नए मुख्यमंत्री को लेकर संस्पेस आज खत्म होने की संभावना है। सीएम पद की मजबूत दावेदार में से एक मानी जा रही वसुंधरा राजे ने पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह के साथ बंद कमरे में बैठक की। मीटिंग के बाद वसुंधरा मुस्कुराते हुए निकलीं। सूत्रों के मुताबिक, वसुंधरा सीएम की रेस में सबसे आगे हैं। सूत्रों ने बताया कि उनके साथ दो डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं।
बैठक शुरू होने से पहले फोटो सेशन हुआ
हालांकि, पूरी तस्वीर थोड़ी देर में होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक में ही साफ होगी। विधायक दल की बैठक शुरू होने से पहले फोटो सेशन हुआ। इसमें वसुंधरा राजे राजनाथ सिंह के बगल में बैठी नजर आ रही हैं। राजे दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। विधानसभा चुनाव रिजल्ट आने के बाद से ही वसुंधरा काफी एक्टिव हैं, और दिल्ली में उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हो चुकी है। यही नहीं वसुंधरा ने अपने खेमे के विधायकों के साथ दो दफे मुलाकात की है।
बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत हासिल की है
दरअसल, राजस्थान की 200 सीटों में से 199 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने 115 पर जीत हासिल की है। कांग्रेस 69 सीटों पर सिमट गई थी। वहीं भारतीय आदिवासी पार्टी के खाते में 3 सीटें तो बहुजन समाज पार्टी ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है।
यह भी पढ़ें – Karnataka में राजभवन को उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप