Varun Sood और Divya Agarwal हुए अलग, 4 साल से एक-दूसरे को कर रहे थे डेट

Divya Agarwal And Varun Sood break-up news: रियलिटी शो (Reality Show) से अपने रिश्ते की शुरुआत करने वाले वरुण सूद (Varun Sood) और दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) अब अलग हो गए हैं। यह जानकारी खुद दिव्या अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर दी है। जिसको सुनकर उनके फैंस को झटका लगा है। आपको बता दें कि ये दोनों चार साल से एक साथ थे और अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस थे। हाल ही में वरुण और दिव्या ने एक साथ मिलकर एक नया घर भी खरीद लिया था। दोनों अपने रिश्ते को लेकर एक कदम आगे जाने की योजना बना रहे थे और साथ ही अपने नए घर में शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रहे थे। लेकिन अब कुछ वजहों से ये कपल अलग हो गया है।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर की ब्रेकअप की घोषणा
दिव्या अग्रवाल ने रविवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपने और वरुण सूद के ब्रेकअप की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपने फोटो के साथ एक लंबा इमोशनल नोट लिखा है। दिव्या ने लिखा, ‘जिंदगी एक सर्कस है! हर किसी को खुश रखने की कोशिश करो और कुछ भी उम्मीद मत करो। लेकिन क्या होता है जब सेल्फ लव कम होने लगता है? नहीं, मेरे साथ जो कुछ भी हो रहा है उसके लिए मैं किसी और को दोष नहीं देती..मुझे लगता है कि काम हो गया है और यह ठीक है। मैं सांस लेना चाहती हूं और अपने लिए जीना चाहती हूं। ठीक है! मैं औपचारिक रूप से घोषणा करती हूं कि मैं इस जीवन में अपने दम पर हूं और मैं जिस तरह से जीना चाहती हूं उसे जीने के लिए अपना समय लेना चाहती हूं!’
बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल ने आगे लिखा, ‘नहीं ये हमेशा जरूरी नहीं है कि बड़े स्टेटमेंट दिए जाएं… बहाने और कारण होना आवश्यक नहीं है। इससे बाहर निकलना सिर्फ मेरी पसंद है। मैं वास्तव में उसके साथ बिताए सभी खुशी के पलों को महत्व देती हूं और उससे प्यार करती हूं। वह एक बहुत अच्छा लड़का है! वह हमेशा मेरे बेस्ट फ्रेंड रहेगा। कृपया मेरे फैसले का सम्मान करें।’
बिग बॉस ओटीटी की विनर रह चुकी है दिव्या
दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) की ट्रॉफी जीतने के बाद काफी चर्चा में आई थी। ‘एस ऑफ स्पेस’ में दिव्या की मुलाकात वरुण सूद से हुई थी। इस शो में वरुण ने उन्हें प्रोपोज किया था। लेकिन अब वे दोनों अलग हो चुके हैं।