Uttar Pradeshराज्य

वाराणसी में गंगा का रौद्र रूप! जलस्तर खतरे के निशान के पास, अलर्ट मोड पर प्रशासन

Varanasi Ganga Flooding : वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीते दिनों वरूणा में पलट प्रवाह की वजह से नदी का जलस्तर 4 मीटर तक बढ़ गया जो लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इससे शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. गुरूवार रात तक गंगा चेतावनी जलस्तर के करीब थी और अब आलम यह है कि लोग अपने घरों को छोड़ सुरक्षित स्थानों की तरफ पलायन करने को मजबूर हैं.


बाकी नदियां भी उफान पर

बाढ़ का खतरा देख जिला प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर है और हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. शुक्रवार सुबह गंगा का जलस्तर चार सेंटीमीटर प्रति घंटा कि रफ्तार से बढ़ रहा था, इससे घाट पर किए जाने वाले दाह संस्कार भी प्रभावित हो रहे हैं. पानी घरों की छतों तक पहुंच गया है. गंगा के साथ ही क्षेत्र की बाकी नदियों का भी यही हाल है, जौनपुर में गोमती में भी जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है.


लोगों से सतर्क रहने की अपील

जलस्तर में वृद्धि स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. हालात को देखते हुए प्रशासन की तरफ से जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों की तरफ ले जाया जा रहा है. इसके साथ ही प्रशासन की तरफ से लोगों को सतर्क रहने की अपील की है, और किसी भी आपात स्थिती के लिए तैयार रहने की सलाह भी दी है.


बिगड़ सकते हैं हालात

गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी आने वाले दिनों में भी जारी रह सकती है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश की चेतावनी दी है जिससे नदी का जलस्तर और बढ़ सकता है. बाढ़ की स्थिती के मद्देनजर प्रशासन ने लोगों को संयम बरतने के लिए कहा है और किसी भी तरह की आपात स्थिती की जानकारी प्रशासन तक पहुंचे इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी, कहा – मन में सुसाइड के आते थे विचार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button