UBSE ने बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों का किया ऐलान, इस दिन से शुरू होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

Uttarakhand Board Exam 2025 :

Uttarakhand Board Exam 2025 : UBSE ने बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों का किया ऐलान, इस दिन से शुरू होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

Share

Uttarakhand Board Exam 2025 : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने वर्ष 2025 की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान कर दिया है। इस बार परीक्षाएं शुक्रवार यानी 21 फरवरी 2025 से शुरू होकर मंगलवार, 11 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी। जो छात्र-छात्राएं इस साल उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होंगे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov पर जाकर एग्जाम डेटशीट को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि शनिवार को बोर्ड कार्यालय सभागार में परीक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता सभापति एसबी जोशी ने की।

2 लाख से अधिक विद्यार्थी होंगे परीक्षा में शामिल

परीक्षा कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए शिक्षा परिषद की परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें इन तिथियों को स्वीकृति दी गई। वहीं परीक्षा के लिए इस बार 1245 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 49 एकल और 1196 मिश्रित परीक्षा केंद्र शामिल हैं। इस वर्ष कुल 2,23,403 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे, जिनमें 1,13,690 हाईस्कूल और 1,09,713 इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी शामिल हैं।

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2025 का पेपर शेड्यूल

उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2025 का पेपर शेड्यूल

10 बजे से होगी परीक्षा

बता दें कि परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। शिक्षा परिषद ने सभी छात्रों को तैयारी शुरू करने की सलाह दी है। परिषद का दावा है कि परीक्षाएं निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था पूरी कर ली गई हैं।

यह भी पढ़ें : महेश बाबू-राजामौली की 1000 करोड़ के बजट वाली फिल्म, फिल्म रिलीज को लेकर बड़ी अपडेट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *