
ख़बर एक नज़र में:
- उत्तर प्रदेश के 150+ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, ईमेल के ज़रिए भेजा गया संदेश.
- कानपुर, आगरा, मेरठ सहित कई शहरों के प्रतिष्ठित स्कूल निशाने पर — जैसे सेंट थॉमस, डॉन बास्को, गुमोहर पब्लिक स्कूल.
- धमकी के बाद अभिभावकों में दहशत का माहौल, स्कूल प्रबंधन में मचा हड़कंप.
- शुरू में स्कूलों ने मामले को दबाया, लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को दी सूचना.
- UP ATS और लोकल पुलिस सक्रिय, जांच में जुटी, स्कूलों से ली जा रही है विस्तृत जानकारी.
UP School Threat : उत्तर प्रदेश में शिक्षण संस्थानों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. कानपुर, आगरा और मेरठ समेत सूबे के तमाम शहरों में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सूचना के अनुसार ईमेल के जरिए कई प्रतिष्ठित स्कूलों को ये धमकी दी गई है. स्कूलों को धमकी मिलने के बाद से प्रदेश भर में अभिभावकों में भय का माहौल बन गया है. सूचना पर प्रशासन सक्रिय हो गई है और पूरे मामले का पता लगाया जा रहा है.
150 से अधिक स्कूलों को मिली धमकी
सूत्रों के मुताबिक केशवनगर स्थित गुमोहर पब्लिक स्कूल कानपुर के किदवई नगर के सेंट थामस इंटर कालेज और रेलबाजार क्षेत्र के डान बास्को स्कूल समेत 150 से अधिक स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं जिसमें विद्यालय परिसर में बम होने की सूचना दी गई है. धमकी मिलने के बाद से स्कूल प्रबंधन में हाहाकार मच गया. हांलाकि शुरूआत में इन स्कूल प्रबंधन ने मामले को छुपा कर रखा ताकि अभिभावक परेशान न हो जाएं. लेकिन मौके की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने ये बात पुलिस को बताई जिसके बाद से पूरा मामला सामने आया.
जांच में जुटी UP ATS
सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश एटीएस सक्रिय हो गई. शहर में एटीएस की टीम ने तीनों स्कूलों के प्रबंधन से जानकारी जुटानी शुरू कर दी. डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि पूरे मामले पर स्कूल प्रबंधकों से बात की जा रही है और जरूरी जानकारी जुटाई जा रही है.
यह भी पढ़ें : मस्जिद में सपा की मीटिंग पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी, बोले इस्लाम के खिलाफ काम बर्दाश्त नहीं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप