Urfi Javed ने लगाई Ranbir Kapoor की क्लास, बोली ‘उसकी औकात क्या है…’

Share

अदाकारा उर्फी जावेद(Urfi Javed) अक्सर अपनी ड्रेसेस से लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहती है। उनकी ड्रेसेस इतनी अतरंगी होती हैं कि लोग उन्हें देखते रह जाते हैं। उर्फी जावेद की ड्रेसेस पर लोगों के अपने-अपने विचार हैं। किसी को उनकी ड्रेस पसंद आती है तो किसी को नहीं। कलाकार रणबीर कपूर कुछ दिनों पहले तू झूठी मैं मक्कार का प्रमोशन करने के लिए मीडिया के सामने आए थे, जिस दौरान उन्होंने कहा था उन्हें उर्फी जावेद की ड्रेस कुछ खास पसंद नहीं है। अदाकारा उर्फी जावेद ने एक्टर रणबीर कपूर के इस बयान पर पलटवार किया है और उनकी धज्जियां उड़ा दी हैं।

उर्फी जावेद ने उड़ाई रणबीर कपूर की धज्जियां

उर्फी जावेद ने रणबीर कपूर के बयान पर बात की और कहा, ‘भाड़ में जाए रणबीर… करीना ने मेरी तारीफ कर दी है ना… अब क्या है… रणबीर की औकात ही किया है? करीना की तारीफ के बाद मुझे किसी की तारीफ की जरूरत नहीं है।’ करीना कपूर खान ने भी उर्फी जावेद के ड्रेसिंग सेंस पर बात की थी। करीना ने कहा था कि उनमें उर्फी जावेद जितनी हिम्मत नहीं है। वो उर्फी की तरह कपड़े नहीं पहन सकती हैं। करीना के बयान के बाद उर्फी गदगद हो गई थीं।

उर्फी जावेद टीवी इंडस्ट्री की कंगना बनती जा रही हैं। वो किसी भी स्टार की क्लास लगा देती हैं, जिस कारण लोग उनसे खौफ खाते हैं। हालांकि वो जिस तरह के शब्दों का उपयोग करती हैं, वो कई लोगों को पसंद नहीं आते हैं। आपका उर्फी जावेद के बयान पर क्या सोचना है, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

ये भी पढ़ेें : Urfi Javed: गजरे से बनी ड्रेस में, टॉपलेस पोज देती नज़र आई उर्फी, देखें वायरल वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *