ग्रीन बैकलेस ड्रेस में Urfi Javed का अतरंगी अंदाज, Video देखकर फैन्स के उड़े होश

Urfi Javed Backless Dress: ‘बिग बॉस ओटीटी’ फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अतरंगी ड्रेसेस पहनकर ट्रोलर्स का निशाना बन जाती है। उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं। कोई उनकी ड्रेस पर भद्दे कॉमेंट करता है तो कोई कॉन्फिडेंस के लिए तारीफ भी करता है। कुछ लोग ये भी कहते हैं कि सिर्फ लाइमलाइट में रहने के लिए उर्फी अटपटे ड्रेस पहनती हैं। खैर इस बार भी उर्फी जावेद ने ऐसा ही कुछ पहना जिससे वह बुरी तरह ट्रोल हो गई।
ग्रीन बैकलेस ड्रेस में Urfi Javed का अतरंगी अंदाज
बता दें कि उर्फी जावेद ने अपनी ड्रेस को एक अलग लुक दिया। एक्ट्रेस (Urfi Javed Photos) ने बैकलेस ड्रेस पहनी जो कि सिर से फ्रंट तक की थी। उसके साथ मैचिंग स्कर्ट अटैच्ड थी और उसके पीछे इस ड्रेस में कुछ सपोर्ट नहीं था। उर्फी जावेद इसके लिए ट्रोल हो रही हैं। यह डार्क ग्रीन कलर की थी। बालों को उर्फी जावेद ने जूड़े में बांधा हुआ था और सामने से फ्लिक्स निकाली हुई थीं। जूड़े में उर्फी जावेद ने ड्रेस टक की हुई थी।
Read Also:- उर्फी जावेद का नया कारनामा, बिना कपड़ों के कैमरे के सामने आई एक्ट्रेस, फोटोज देख लोगों का चकराया सिर
Pics देखकर फैन्स के उड़े होश
उर्फी जावेद (Urfi Javed Photos) का यह लुक देखकर फैन्स के होश उड़ गए। एक यूजर ने लिखा कि काश, हवा चल जाए और दुपट्टा उड़ जाए। एक और यूजर ने लिखा, “हे भगवान, उर्फी जावेद तो इज्जत में आ गई, देखो जरा, सिर ढककर आई है आज तो।” आपको बता दें कि उर्फी जावेद के फैशन सेंस को सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता काफी पसंद करती हैं।