
UP STF : यूपी एसटीएफ ने राजधानी लखनऊ में एक अंतर्राज्यीय कार्ड स्वैपिंंग गैंग का भंडाफोड़ किया है. गोसाईगंज थाना क्षेत्र से गिरोेह के पांच लोंगों को गिरफ्तार किया गया है. सूचना के अनुसार यह गैंग यूपी, एमपी, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में वारदातों को अंदाम देता था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में एटीएम कार्ड, मोबाईल फोन और नकदी बरामद की गई है, इसके साथ ही आरोपियों के पास से एक कार भी मिली है.
खुफीया सूचना पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शनिवार रात, एसटीएफ को गोसाईगंज इलाके में कुछ संदिग्धों का क्षेत्र के विभिन्न एटीएम मशीनों के आसपास घूमने की खबर मिली, जिसके बाद सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम सक्रिय हो गई. यूपी एसटीएफ के उपाधीक्षक धर्मेंद्र कुमार शाही के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने क्षेत्र की घेकाबंदी कर गिरफ्तारी को अंजाम दिया.
घोखे से बदलते थे कार्ड, फिर खाली कर देते थे खाता
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा करते हुए कहा कि, उनका गिरोह देश के कई राज्यों में सक्रिय है. घटना को अंजाम देने के लिए वे एटीएम मशीनों को निशाना बनाते थे. अपराधी एटीएम पर आए लोगों का एटीएम पिन चुपके से देख लेते थे और धक्का लगने का बहाना कर कार्ड की अदला-बदली कर देते थे, जिसके बाद अकाउंट का सारा पैसा खाली किया जाता था.
अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ धोखाधड़ी, संगठित अपराध समेत अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्यवाई कर रही है. पुलिस जिले के अलग-अलग स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है जिससे गिरोह के अन्य अपराधियों को भी पकड़ा जा सके.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल, गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मंदिर में की पूजा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप