UP: निजी स्कूल के शुभारंभ में पहुंचे रामगोपाल

Ram Gopal Yadav

Share

इटावा: रामगोपाल यादव निजी स्कूल के शुभारंभ में पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए रामगोपाल यादव ने कहां आज कल शिक्षा बहुत महंगी हो गई है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के हिन्दू राष्ट्र के बयान पर कहा की मुख्यमंत्री योगी के कहने पर हिन्दू राष्ट्र नहीं होगा, जैसा पहले से है वैसे ही रहेगा सबको साथ लेकर चलना होगा।

बाइट : रामगोपाल यादव

प्रदेश कार्यकारणी के गठन पर उन्होंने कहां जैसी प्रक्रिया है वैसे ही होगा। स्वामी प्रसाद मौर्या पर बोले शंकर की बारात की तरह सबको साथ लेकर चलना होगा पता क्या पता कब कौन कब काम आ जाए। विरोध करने का तरीका संवेधानिक अधिकार है, न्यायपालिका पर कहना नहीं चाहता। समिट पर रामगोपाल ने सवाल उठाया जब देश का बजत 45 लाख करोड़ है और 35 लाख करोड उत्तर प्रदेश लग गया तो आप समझ लीजिए।

रिपोर्ट : चंचल संजय दुबे – इटावा