UP PGT Exam 2021: यूपी पीजीटी परीक्षा 2021 आज से शुरू, कोविड प्रोटोकॉल का रखा जा रहा है ध्यान

Share

यूपी। यूपी पीजीटी की परीक्षा आज से शुरु हो गई है। यूपी के कुल 651 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा में कोरोना नियमों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

इस दो दिवसीय परीक्षा के पहले दिन करीब 2 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। कुल मिलाकर 5 लाख के करीब उम्मीदवारों के परीक्षा में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। यूपी पीजीटी परीक्षा 2021 को 12 विषयों के 2595 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया जा रहा है।

दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है परीक्षा

यूपी पीजीटी भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन यूपी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज की ओर से किया जा रहा है। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है। पहली पाली सुबह 9 बजकर 30 मिनट से 11 बजकर 30 मिनट तक चलेगी। वहीं दूसरी पाली दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से 4 बजकर 30 मिनट तक चलेगी। दोनों दिन के विषयों की परीक्षा के लिए कुल 4 लाख 73 हजार 401 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का रखा जा रहा है ध्यान

बोर्ड की ओर से परीक्षा के दौरान कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ ही नकल विहिन परीक्षा कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस परीक्षा के समय उम्मीदवारों को मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

कैलकुलेटर या अन्य इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स का नहीं कर सकते इस्तेमाल

बता दें की आज पहली पाली में भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, समाजशास्त्र, इतिहास, मनोविज्ञान और तर्कशास्त्र विषय की परीक्षाएं शामिल हैं। वहीं दूसरी पाली में कैमेस्ट्री, भूगोल, हिंदी, फिजिकल एजुकेशन, कॉमर्स, संगीत गायन विषय की परीक्षा होनी हैं।

इसके साथ ही ये बता दें कि उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर, मोबाइल, घड़ी और किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक गैजेट्स को ले जाने की अनुमति नहीं है। वहीं, परीक्षार्थियो को अनिवार्य रूप से एडमिट कार्ड और वैलिड आईडी प्रूफ ले जाना अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *