UP News: किसानों को मिलेगा फसलों का मुआवजा, नोएडा की तर्ज पर विकसित होगी कॉलोनी

UP News: उत्तर प्रदेश स्थित बरेली (Bareilly) से किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल, किसानों को फसलों का मुआवजा देने के साथ-साथ उनके लिए प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। परसाखेड़ा आवासीय योजना के तहत नोएडा की तर्ज पर कॉलोनियां विकसीत की जाएंगी। जिसके लिए 5 गांवों की 561 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की जाएंगी।
किसानों को मुआवजें के साथ मिलेंगे प्लॉट
आवास विकास परिषद ने सीबीगंज, बरेली में परसाखेड़ा आवासीय योजना के तहत नोएडा की तर्ज पर कॉलोनियां विकसित करने के लिए कदम उठाया है। इसके साथ ही किसानों को प्रति एकड़ की दर से पांच हजार रुपए फसल मुआवजा देने की व्यवस्था की जाएगी। किसानों को भूमि के भूखंड भी आवंटित किए जाएंगे।
5 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर मिलेगा मुआवजा
आवास विकास परिषद की परसाखेड़ा आवासीय परियोजना की क्रियान्वयन प्रक्रिया में एक साल बाद तेजी आई है। जो किसान परिषद के बीच अनुबंध हो गए हैं, उन्हें प्लॉट मिलने तक प्रति माह 5 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा मिलेगा। पहला वितरण दिवाली पर किसानों को दिया जाएगा। प्रस्तावित कॉलोनी नोएडा के तर्ज पर बसाई जाएगी।
नए साल से शुरू होगा प्लॉटों का आवंटन
प्लॉटों का आवंटन नए साल के पहले सप्ताह से शुरू किया जाएगा। 561 हेक्टेयर जमीन पर विकसित होने वाली आवासीय कॉलोनी का नक्शा लगभग तैयार है। जिन किसानों की जमीनों का अंश निर्धारण नहीं हो सका या फिर प्रपत्र अधूरे रह गए हैं, उन्हें भी पूरा कराया जा रहा है।
यह आवासीय योजना ट्यूलिया, धंतिया, हमीरपुर, वोहित, फरीदापुर रामचरण, बल्लिया, मिलक इमामगंज में विकसित होनी है। शुरुआत में ट्यूलिया व धंतिया गांव की 149 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है।