UP News: कंटेनर ने बाइक में मारी टक्कर, दो सगे भाइयों की मौत

UP News: बुधवार देर रात उन्नाव जिले के आसीवन थाना क्षेत्र में कंटेनर ने बाइक सवारों को रौंद दिया। मियागंज चौराहे के पास हुए हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। वहीं, पीछे बैठा तीसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
साथ ही, घायल को मियागंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाले कंटेनर को कब्जे में लिया है। एक साथ दो बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
आसीवन थाना क्षेत्र के हैदराबाद गांव निवासी मोहम्मद आदिल (28) छोटे भाई कादिर (25) और रसूलाबाद निवासी साथी मोबिन (27) के साथ कानपुर किसी बारात में शामिल होने गए थे। बुधवार रात करीब दो बजे कानपुर से घर लौटते समय तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
कंटेनर के पहिए में आ गए थे दोनों
दोनों भाई कंटेनर के पहिए तले आ गए। चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने एम्बुलेंस की मदद से तीनों को मियागंज सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर ने कादिर व आदिल को मृत घोषित कर दिया। मोबीन की नाजुक हालत देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Pune: BJP MP गिरीश बापट का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार