
UP Crime: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से मंगलवार को दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां अलीगढ़ जनपद के थाना पिसावा क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में किशोरी का अपहरण कर उसके साथ दरिंदगी की गई। इस मामले पर पीड़िता के परिजनों का कहना है कि आरोपी तीन दिन पहले अपने दोस्तों की मदद से किशोरी का अपहरण कर लिया था। अपराधियों ने किशोरी को 3 दिनों तक गुप्त स्थान पर रखा और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है।
UP Crime: किशोरी का करवाया गया मेडिकल
स्थानीय पुलिस आज किशोरी को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल लेकर पहुंची जहां मेडिकल परीक्षण कराया गया है। इस मामले पर जानकारी देते हुए पीड़िता के पिता ने बताया कि 3 दिन पूर्व उनकी बेटी घर से अपने स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन रास्ते में एक युवक ने अपने साथियों के सहयोग से किशोरी का अपहरण किया और उसे कहीं गुप्त स्थान पर ले गया। वहीं पीड़िता के पिता का कहना है कि उनकी पुत्री ने तीन दिन तक खुद के साथ युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने की बात भी बताई है जिसके बाद पुलिस ने आज दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया है।
ये भी पढ़ें- Sonbhadra News: एक मासूम समेत 3 लोग डूबे, गोताखोर कर रही तलाश








