UP By Election Result 2024 Live : उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी

Share

UP By Election Result 2024 Live : भाजपा ने गाजियाबाद, खैर, फूलपुर, मीरापुर सीट पर जीत दर्ज की। सपा ने करहल सीट पर, कानपुर की सीसामऊ सीट पर जीत दर्ज की। नतीजों पर सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि प्रदेश विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-NDA की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल नेतृत्व और मार्गदर्शन में जनता की अटूट आस्था का प्रमाण है। यह जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा, सुशासन और जनकल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है।

गाजियाबाद सीट से संजीव शर्मा आगे चल रहे हैं। करहल से तेज प्रताप सिंह, कटेहरी से धर्मराज निषाद, खैर से सुरेंद्र दिलेर, कुंदरकी से रामवीर सिंह, मझवां से शुचिस्मिता मौर्य आगे हैं। उपचुनाव के नतीजों पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि जिन कठिन परिस्थितियों में उपचुनाव हुए थे, उसके बावजूद मैं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और उन मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहूंगी जिन्होंने अपने मतों का प्रयोग किया। महाराष्ट्र के नतीजे जो हम सोच रहे थे वो उसके विपरीत आए हैं। कहीं न कहीं इस बात पर विचार करने की जरूरत है।

करहल में तेज प्रताप यादव जीत के करीब हैं। सीसामऊ से सपा की नसीम सोलंकी जीत गई हैं। 8629 वोटों से जीती हैं। बीजेपी गठबंधन 6 सीटों पर आगे है। सपा तीन सीटों पर आगे है। इसमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ और अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट है। रुझानों पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी ‘समाप्तवादी पार्टी’ बनने जा रही है। 2024 का यह विधानसभा उपचुनाव सपा जैसी पार्टी के अंत का संकेत है। लोकसभा में उन्होंने जो झूठ और छल का प्रचार किया, वह अब काम नहीं करेगा।

बीजेपी आठ सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। सपा करहल की सीट से आगे चल रही है। यूपी उपचुनवा में बीजेपी भारी जीत मिलती दिख रही है। कुंदरकी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह ने कहा कि 32 साल बाद का सुखा मतदाताओं की वजह से खत्म हो रहा है। बीजेपी के कार्यकताओं , हर मजहब और हर जाति  के लोगों वजह से जीत मिल रही है. अब मुसलमानों को समझ में आ गया है।

रुझानों पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी ‘समाप्तवादी पार्टी’ बनने जा रही है। 2024 का यह विधानसभा उपचुनाव सपा जैसी पार्टी के अंत का संकेत है। लोकसभा में उन्होंने जो झूठ और छल का प्रचार किया, वह अब काम नहीं करेगा।

यूपी में 7 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। मीरापुर से समाजवादी पार्टी, कुंदरकी विधानसभा सीट से बीजेपी, गाजियाबाद से बीजेपी, खैर सीट से बीजेपी, करहल से समाजवादी पार्टी, फूलपुर से समाजवादी पार्टी, कटेहरी से बीजेपी, मजवां से बीजेपी आगे चल रही है। यूपी में उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की करहल सीट पर सपा की बढ़त है। तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं।

करहल विधानसभा सीट को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि 14 टेबलों पर काउंटिंग हो रही है। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार मतगणना की तैयारी की गई है।

सीसामऊ सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि मैं बाबा आनंदेश्वर का आर्शीवाद लेकर आया, वो सदैव मेरे साथ हैं। आप सभी भी अपना सहयोगा रखिए। उन्होंने आगे कहा कि मेरी कर्मभूमि आपके बीच रही है। मैं संघर्षशील व्यक्ति रहा हूं। सामान्य परिवार से आता हूं। अबकी बार विरासत को खत्म करना है।

उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में सपा 3 सीटों पर आगे चल रही है तो बीजेपी 6 सीटों पर आगे चल रही है। सीसामऊ की सीट से सपा आगे है। मझवां विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्य आगे हैं। मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर सपा और बीजेपी में कांटे की टक्कर है।

जानकारी के लिए बता दें कि उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। यूपी की नौ सीटों पर नतीजे आएंगे। बता दें कि 20 तारीख को वोटिंग हुई थी। जिन सीटों के नतीजे आएंगे। इसमें मीरापुर, कुन्दरकी, गाजियाबाद, खैर (अजा.), करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां विधानसभा सीट है।

यह भी पढ़ें : CM भगवंत मान ने राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप