UP: मदर किचन रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, धू-धू करके जल गया सारा सामान, मची अफरा-तफरी

Share

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक सनसनी वारदात सामने आई है। दरअसल, यहां के मदर किचन रेस्टोरेंन में अचानक भीषण आग लग गई और देखते ही देखते सारा सामान धू-धू करके जलने लगा। जिसके कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

यह है पूरा मामला

मुरादाबाद कोर्ट रोड़ स्थित बालाजी मंदिर के पास मदर किचन रेस्टोरेंट की तीसरी मंजिल पर अचानक भीषण आग लग गई। घटनास्थल पर जुटे मददगारों और अग्निशमन कर्मियों की बदौलत आग पर काबू पा लिया गया। प्रदर्शनी हॉल की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित सामान जलकर नष्ट हो गया। आग की भयावहता को देखते हुए दमकलकर्मियों को सीढ़ियों के सहारे ऊपर चढ़ना पड़ा। पुलिस भी मौके पर थी और यातायात भी रोक दिया गया। प्रदर्शनी हॉल की तीसरी मंजिल पर 10 मिनट की आग लगने से सारा सामान जल गया।

मालिक मुकुल गोयल ने बताया कि आग से हुए नुकसान का अभी सही आकलन नहीं किया जा सका है। ऊपरी मंजिल पर सामान रखा हुआ था। वहीं ग्राउंड फ्लोर पर कपड़े का शोरूम है। मुकुल ने बताया कि 10-15 मिनट के अंदर सब कुछ जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।

ये भी पढ़ें: Sambhal: सड़क किनारे व्यायाम कर रहे दो दोस्तों को बाइक ने रौंदा, हुई मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *