Bihar: ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड: 11 साल बाद CBI ने चार्जशीट से चौंकाया, हुलास पांडेय समेत 8 ने मारी थी गोलियां

Share

बिहार से बड़ी खबर आई है, जहां रणवीर सेना प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या पर जानकारी दी गई है। सीबीआई ने इस मामले में आठ लोगों पर चार्जशीट लगाई है, जिसमें पूर्व एमएलसी और लोजपा (रामविलास) के नेता हुलास पांडेय भी शामिल हैं।

मामले की जानकारी

1 जून 2102 को आरा में हुए बिहार के बहुचर्चित ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड मामले में सीबीआई ने आरा के जिला एवं सत्र न्यायालय में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। विधानसभा जज-3 में दायर चार्जशीट में पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय समेत आठ लोगों को नामजद अभियुक्त घोषित किया गया है। अभय पांडेय, नंद गोपाल पांडेय उर्फ फौजी, रितेश कुमार उर्फ मोनू, अमितेश कुमार पांडेय उर्फ गुड्डू पांडेय, प्रिंस पांडेय, बालेश्वर पांडेय और मनोज राय उर्फ मनोज पांडेय को अभियुक्त बनाया गया है। सीबीआई के स्तर से दायर चार्जशीट में कहा गया है कि हुलास पांडेय ने सात अन्य आरोपियों के साथ मिलकर ब्रह्मेश्वर नाथ सिंह, उर्फ ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या का षडयंत्र रचा था। मालूम हो कि हुलास पांडेय बिहार के बाहुबली नेताओं में गिना जाता है। वर्तमान में हुलास लोजपा रामविलास, चिराग पासवान की पार्टी का संसदीय बोर्ड अध्यक्ष हैं।

CBI की पूरी चार्जशीट में कहा गया है कि साजिश के तहत मुखिया के मर्डर से पहले सभी आरोपी आरा के कतिरा मोड़ पर 1 जून 2012 की अहले सुबह 4 बजे एकत्र हुए थे। 1 जून की सुबह, रणवीर सेना के सुप्रीमो ब्रह्मेश्वर मुखिया की सुबह टहलने के लिए निकलते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपों के अनुसार हुलास पांडेय और अन्य लोगों ने उनकी नजदीक से छह गोलियां मार दी। इन गोलियों को देसी पिस्तौल से मार डाला गया था। घटना के एक साल बाद ही इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई।

ये भी पढ़ें- Delhi-NCR: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर बनेगा ISBT, दिल्ली एयरपोर्ट से मिलेंगी राज्यों के लिए लग्जरी बसें…