Bengal: बना रहे थे देसी बम, बांधते वक्त फटा हाथों में, 2 लोगों की हालत गंभीर

Share

बंगाल से फिर एक बार देसी बम फटने की घटना सामने आई है। बता दें कि दो लोग बम बना रहे थे उसी वक्त हादसे का शिकार हो गए। बिस्फोट इतना तेज हुआ कि अभी भी दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है जहां पर दोनों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया है कि यह दोनों व्यक्ति घर में बन बना रहे थे जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।

बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला उत्तर 24 परगना का है। जहां पर दो लोग संदिग्ध रूप से अपने घर में ही क्रूड ऑयल के बम बना रहे थे। जिस वक्त दोनों इस शातिर काम को अंजाम दे रहे थे तो उस वक्त अचानक से बम में विस्फोट हो गया है। विस्फोट इतना भीषण था कि बम बनाने वाले दोनों लोगों को पूरे शरीर पर कई गंभीर घाव हो गए हैं। पड़ोसियों ने पुलिस को इस विस्फोट की जानकारी दी।

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। फिलहाल इस पूरे केस में जब पुलिस ने तफ्तीश की तो घर में बम बनाने की बात सामने आई है। पुलिस के अनुसार किसी अन्य ने इन पर हमला नहीं किया है बल्कि दोनों खुद ही बम फटने से घायल हुए हैं। इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर तुरंत ही पुलिस और प्रशासन के कई बड़े अधिकारी पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

इस विस्फोट के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करवाई है और कई जवानों को यहां पर माहौल नहीं बिगड़ने देने के लिए तैनात किया गया है। यह पूरा मामला कामरहाटी के वार्ड नं. 7 का है। घायलों की स्थिति फिरहाल गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: जुल्म पर दुकानदार और चौकीदार दोनों का मुंह नहीं खुलता: असदुद्दीन ओवैसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *