मनोरंजन

आज दबंग गर्ल मना रही अपना 35वां बर्थडे, बॉलीवुड में आने से पहले करती थी ये काम

Happy Birthday Sonakshi Sinha: आज बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) अपना 35वां जन्मदिन मना रहीं हैं। अपने बोल्ड एटीट्यूड और अपनी खूबसूरत अदाओं से सबको दीवाना करने वाली एक्ट्रेस सोनाक्षी की बॉलीवुड में पहचान है। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म ‘दंबग’ से की थी। सोनाक्षी की ये भले ही पहली फिल्म थी, लेकिन इस फिल्म से वो रातों-रात स्टार बन गईं। उनके अभिनय से लेकर उनकी खूबसूरती ने सभी का दिल जीत लिया था।

आज दबंग गर्ल मना रही अपना 35वां बर्थडे

यूं तो हर सेलेब्स ट्रोलिंग का शिकार होते ही रहते हैं पर कोई इन ट्रोलर्स को कभी कोई मुंहतोड़ जवाब देता है तो कभी कोई कन्नी काट जीवन में आगे बढ़ जाता है। दबंग गर्ल सोनाक्षी (Happy Birthday Sonakshi Sinha) भी उन्हीं में से हैं। जो किसी को भी अपनी मेंटल पीस से समझौता नहीं करने देती हैं। आइए एक नजर डालते हैं उस समय पर जब सोनाक्षी ने अपने करारे जवाबों से ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया था।

जब एक्ट्रेस ने ट्विटर को किया था अलविदा

एक समय पर सोनाक्षी ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल पर ट्रोलर्स से इस कदर परेशान हो गईं थी कि उन्होनें प्रोफाइल को डिलीट करने से पहले एक बार भी नहीं सोचा था। सोनाक्षी के ट्विटर अकाउंट पर 16 मिलियन फॉलोअर्स थे। सोनाक्षी ने ट्विटर अकाउंट डिलीट करने के बाद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस पोस्ट में सोनाक्षी ने ट्विटर पर नफरती दौर का जिक्र किया और कहा कि मुझे एक सेकेंड नहीं लगा ये डिसीजन लेने में।

बॉडी शेम होने पर सोनाक्षी ने किया था पलटवार

सोनाक्षी (Happy Birthday Sonakshi Sinha) कभी 95 किलो की हुआ करती थीं, एक्ट्रेस ने कड़ी मेहनत से अपना वजन कम किया है। फिर भी सोना अकसर ही बॉडी शेम का शिकार हो जाती हैं। तब से लेकर अब तक का सोनाक्षी का सफर आसान नहीं रहा है। सोनाक्षी ने इस बार भी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया और कहा- सालों से मैं अपने वजन की वजह से ट्रोल हो रही हूं। मैंने कभी प्रतिक्रिया करने की आवश्यकता महसूस नहीं की क्योंकि मुझे हमेशा विश्वास था कि मैं इन सब से ऊपर हूं। भाड़ में जाओ सब। मैं अगर यहां पहुंची हूं तो कोई वजह है उसके पीछे।

बॉलीवुड में आने से पहले करती थी ये काम

बहुत ही कम लोगों को पता है कि बॉलीवुड में आने से पहले एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा बतौर कॉस्टयूम डिजाइनर काम करती थी। साल 2005 में सोनाक्षी ने बॉलीवुड में कॉस्टयूम डिजाइनर के तौर पर कदम रखा। हालांकि इसके बाद इन्होनें फिल्मों में काम करने की शुरुआत की। एक्ट्रेस ने सबसे पहले दबंग फिल्म में अपने ट्रडीशनल लुक से सबको अपना दीवाना बना दिया था।

Related Articles

Back to top button