साउथ जोन और वेस्ट जोन में होगी खिताबी जंग, शम्स मुलानी रहे जीत के हीरो

फाइनल दुलीप ट्राफी (Duleep Trophy) के खिताब में कौन होगा आमने सामने ये भी साफ हो गया है। अब तक की मिली जानकारी के हिसाब से वेस्ट जोन ने Prithvi Shaw की शानदार बल्लेबाजी और शम्स मुलानी (6 विकेट) के पंजे की बदौलत सेंट्रल जोन को रविवार के दिन 279 रन से हराकर दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy final) के फाइनल में अपनी जगह बना ली है।
ये भी पढ़ें :मोहली में लड़कियों का MMS वायरल वीडियो की ख़बर फर्जी पंजाब पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई जानें, पूरा मामला
बुधवार को होगा खिताबी महासंग्राम
बुधवार से शुरू होने वाले फाइनल में अब अजिंक्य रहाणे के वेस्ट जोन का सामना हनुमा विहारी के साउथ जोन से होगा, जिसने से एक अन्य सेमीफाइनल में नार्थ जोन को 645 रन से करारी शिकस्त दी। सेंट्रल जोन ने 501 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन 33/2 के स्कोर से शुरुआत की और 221 रन पर सिमट गयी।
कुमार कार्तिकेय (39) और शुभम शर्मा (24) ने तीसरे विकेट के लिये 64 रन जोड़े। अतीत सेठ ने कार्तिकेय को पवेलियन लौटाया, जबकि शम्स मुलानी ने शुभम को आउट किया। चिंतन गाजा ने प्रियम गर्ग (06) और करन शर्मा (14) को क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दिया।