Uorfi Javed Furious At Airport: ‘इंडिया’ का नाम खराब कर रही ‘Uorfi Javed’ पर भड़का शख्स, एक्ट्रेस बोली – तुम्हारे बाप का कुछ…

एयरपोर्ट पर Uorfi Javed' पर भड़का शख्स
Uorfi Javed Furious At Airport: हाल ही में उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें वो एयरपोर्ट पर एक शख्स के साथ भिड़ती हुई नजर आ रही है।
फैशन सेंसेशन उर्फी जावेद को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां उन्हें एक शख्स सबके सामने डांट लगाने लगा। शख्स उर्फी को उनके कपड़ों के लिए डांटता हुआ दिख रहा है। वहीं उर्फी जावेद भी उस शख्स से भिड़ती हुई नजर आई।
एयरपोर्ट पर उर्फी को लगी फटकार
उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें उर्फी ग्रीन कलर का बैकलेस कॉटन मैक्सी ड्रेस पहने एयरपोर्ट के अंदर जाते हुए दिखाई दे रही हैं। इस दौरान जब उर्फी को पैपराजी कवर कर रहे होते हैं तभी एक शख्स अपने दोनों हाथों में स्टील के ग्लास के साथ दिखाई दे रहा है, जो वहां से गुजर रहा होता है। वह शख्स उर्फी को देख कर कहता है – इंडिया में ऐसा नहीं, हमारा नाम खराब होता है।
उर्फी ने दिया शख्स को मुंहतोड़ जवाब
इस पर उर्फी जावेद उस शख्स से कहती हैं – आपके बाप का कुछ जा रहा है? नहीं जा रहा ना आपके बाप का कुछ, तो जाओ अपना काम करो, तभी उर्फी की मैनेजर बीच बचाव में आगे आती हैं और उर्फी को आगे जाने के लिए कहती हैं। इस बात को लेकर उर्फी का मूड खराब हो जाता है।
यूजर्स ने किए कमेंट्स
उर्फी की इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं। वहीं ज्यादातर लोग उर्फी पर भड़कते हुए नजर आए। यूजर्स ने कहा कि क्या तमीज है आप अपने पिता से भी ऐसे बात करती होंगी। तो किसी ने कहा – आपकी पिता के उम्र के हैं। एक ने कहा- सही टोका. तो कोई बोला-रिस्पेक्ट है बॉस यूं सबके सामने बोलना।

ये भी पढ़ें: Ashram 3: जब बॉबी देओल को ‘आश्रम’ में देख भड़क उठी थी मां प्रकाश कौर, पिता धर्मेंद्र ने भी किया था ऐसे रिएक्ट..